Monday, December 23

क्रांति दिवस पर सोशल मीडिया एसोसिएशन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को हर माह 50 हजार पेंशन, बाजारों व चौराहों के नाम उनके नाम पर रखने की उठाई मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 10 मई (विशेष संवाददाता) तिलक पुस्तकालय एवं वाचनालय के सभागार में आज जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित प्यारेलाल शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के उपमंत्री राजीव गर्ग एडवोकेट की अध्यक्षता में तथा केपी सिंह जी की उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए द्वारा दिन में तीन बजे एक आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई के संचालन में शुरू हुई श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पंडित प्यारेलाल शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्व. रतन लाल गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने टाउन हाल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राजीव कुमार गर्ग ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों तथा आयोजन के बारे में विवरण से प्रकाश डाला। तथा कार्यक्रम संयोजक चौधरी यशपाल सिंह, ब्रजभूषण गुप्ता, संदीप गुप्ता ऐल्फा आदि ने सभी का आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को हर माह 50 हजार रूपये पेंशन देने तथा शहर के पार्को बाजारों व चौराहों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने सहित इनके परिवारों की समस्याओं के समाधान की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार से की गई। हर साल दस मई को उक्त श्रद्धांजलि मनाए जाने के साथ ही शहीदों से संबंध होने वाले कार्यक्रमों के लिए राजीव कुमार गर्ग को संयोजक चुना गया।

इस मौके पर रवि कुमार बिश्नोई, हर्षवर्द्धन बिटटन, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गलेंद्र शर्मा, चौधरी यशपाल सिंह, अंकित चौधरी, गौरव मित्तल, डॉ. एमके बंसल, ब्रजभूषण गुप्ता, प्रदीप सेठी, संदीप गुप्ता ऐल्फा, राजीव कुमार गर्ग, दीप जैन, अजय मित्तल, नवीन गोयल श्रीमति कुमकुम गर्ग विपिन चंद एडवोकेट कु0 विधि गर्ग पवन श्रीवास्तव राजकेसरी उदय यादव आदि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि राजीव गर्ग ने प्रशासन से मांग की कि 1857 से पहले के सभी स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों के नाम व फोटों सहित एक अलग से गैलरी बनवाई जाए तथा केपी सिंह महामंत्री जिला स्वत्रंतता संग्राम सेनानी परिषद महामंत्री ने मांग की कि सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर माह जिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में एक बैठक बुलाना शुरू करें।
श्रद्धाजंलि समारोह की अध्यक्षता आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल द्वारा की गई। इस आयोजन में प्रमोद कुमार अभय कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply