Tuesday, December 24

सीसीएसयू: अब घर बैठे कैंपस लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे छात्र

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 18 मई (प्र)। मेरठ मंडल के छह जिलों से चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिल जाएगी। कैंपस में पांच हजार छात्रों को अब पढ़ने के लिए केवल लाइब्रेरी में ही बैठने की अनिवार्यता नहीं होगी। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से घर बैठे विवि लाइब्रेरी के ई-रिसोर्स को एक्सेस कर सकेंगे। छात्रों को यह एक्सेस उनकी पढ़ाई पूरी होने तक जारी रहेगा। जैसे ही कोर्स की निर्धारित अवधि पूरी होगी, एक्सेस बंद हो जाएगा। विवि की इस सुविधा से सेमेस्टर ब्रेक सहित प्रतिदिन कैंपस हॉस्टल से ही छात्र लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकेंगे।

विवि ने उक्त सुविधा को ‘रिमोट एक्सेस ऑफ ई रिसोर्स’ का नाम दिया है। विवि के अनुसार कैंपस में यूजी-पीजी सहित विभिन्न विषयों में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विभागों में कक्षाओं के बाद छात्रों को ई-रिसोर्स एक्सेस करने के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी जाना पड़ता है। सेंट्रल लाइब्रेरी से ही छात्र देश-दुनियाभर के प्रतिष्ठित ई-रिसोर्स को एक्सेस करते हुए पढ़ सकते हैं, लेकिन यदि छात्र छुट्टी में कैंपस से बाहर हैं अथवा घर गए हुए हैं तो यह संभव नहीं है। लेकिन जुलाई से छात्रों को कहीं से भी विवि लाइब्रेरी को एक्सेस करने की सुविधा मिल जाएगी।

प्रो.जमाल अहमद सिद्दकी, लाइब्रेरियन, विवि कैंपस का कहना है कि जुलाई सत्र से विवि रिमोट एक्सेस ऑफ ई-रिसोर्स’ की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके बाद कैंपस में पंजीकृत छात्र कहीं से भी सेंट्रल लाइब्रेरी के ई-रिसोर्स को एक्सेस करते हुए पढ़ सकेंगे। प्रत्येक छात्र को विवि यूजर आईडी एवं पासवर्ड देगा। यह सुविधा छात्रों को उनके कोर्स की अवधि तक सीमित रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply