Monday, January 26

घने कोहरे में पुलिया से नाले में गिरी कार, गंदा पानी मुंह में जाने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जनवरी (प्र)। घने कोहरे के चलते शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 18 महीने के मासूम गना की जान चली गई। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में सीएनजी पंप के पीछे पीएसी नाले की पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

दौराला की डेयरी कॉलोनी निवासी फर्नीचर व्यापारी संयम (25) शुक्रवार शाम कचहरी के पास मंडप में आयोजित मौसी की बेटी काजल की रिंग सेरेमनी में शामिल होकर परिवार व रिश्तेदारों के साथ वापस लौट रहे थे। संयम अपने रिश्तेदार महेश निवासी श्याम वाटिका, कृष्णा नगर, डोरली के घर पर कुछ देर के लिए रुके और परिवार की महिलाओं को लेकर वहां से कार में संयम, उनकी पत्नी शालिनी, मां आरती, 18 महीने का बेटा गना, फुफेरे भाई आकाश और विकास तथा सुशीला सवार होकर चल दिए।

सभी लोग कार से दौराला जा रहे थे। जैसे ही कार सीएनजी पंप के पीछे पीएसी नाले की पुलिया पर पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक को रास्ता साफ नजर नहीं आया और कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे के बाद संयम किसी तरह कार से बाहर निकल आया और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में सवार मासूम गना की तलाश की गई तो वह नाले के दूसरी ओर मिला, जिसके मुंह में गंदा पानी भर चुका था। बच्चे को तत्काल एसडीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से कैलाशी अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची।

कार को बाहर निकालने के लिए पहले क्रेन मंगाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद हाईड्रा मशीन मंगवाकर कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला गया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि रात के समय कोहरा होने के कारण हादसा हुआ। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply