मेरठ 17 जनवरी (प्र)। सर्द मौसम में भावनपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गेट बंद गंगासागर कालोनी में चोरों ने दो मकानों पर धावा बोलकर लाखों का सामान और नकदी चोरी कर ली। परिवार को गाजियाबाद से वापस लौटने पर जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक भी भावनपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। बल्कि अफसरों को गुमराह किया जा रहा है कि घर से सामान चोरी नहीं हुआ। पुलिस गश्त की कार्रवाई को लेकर गंगासागर के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस को कालोनी के आसपास देखे भी महीना गुजर गया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर गेट बंद पाश गंगासागर कालोनी है। कालोनी में रिटायर्ड संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. अविनाश कुमार का घर भी है। उनका परिवार गाजियाबाद में भी रहता है। नौ जनवरी को डा. अविनाश कुमार परिवार संग गाजियाबाद चले गए थे। घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। बताया जाता है कि 11 जनवरी की रात तीन बदमाश दीवार फांदकर उनके घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। उसके बाद बेडरूम और ड्राइंग रूम में जा घुसे। चार घंटे तक बदमाश घर के अंदर रहे बदमाशों ने पूरे घर को खंगाल दिया।
डा. अविनाश कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि घर के अंदर से बदमाश सात हजार की नकदी समेत लाखों की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। घर के अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी बदमाशों ने नहीं छोड़ी। घर से जाते निकलते हुए तीन बदमाश पास स्थित सीसीटीवी में कैद हो गए, जो सामान से भरा बैग पीठ पर लादकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बदमाशों ने पास में इंद्रा शर्मा पत्नी वीके शर्मा के मकान में भी धावा बोल दिया। मकान की खिड़की तोड़ दी गई। हालांकि मकान के अंदर घुस नहीं पाए। मकान मालिकों ने घटना की फुटेज कालोनी के वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर असुरक्षा की कहानी बयां की। कालोनी के लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही ही चौरी की वजह है। यदि पुलिस कालोनी और आसपास गश्त करती तो शायद बदमाश चोरी नहीं कर पाते। कालौनी में रहने वालों का कहना है कि यहां पुलिस को देखे भी एक महीने से अधिक समय गुजर गया है।
एसओ जोगेंद्र कुमार ने मकान मालिकों के नाम से भी अनभिज्ञता जाहिर की है। उनका कहना है कि चोरी की घटना उनकी जानकारी में नहीं है, जबकि पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि तहरीर दी गई है।
