Thursday, November 13

पुलिस लाइन के आवासों का कमेटी बनाकर कराया गया सर्वे, 15 खाली कराए

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 सितंबर (प्र)। मेरठ पुलिस लाइन के जर्जर मकानों में परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर बनाई कमेटी ने सभी आवास का सर्वे किया। पी-ब्लॉक में रविवार को ओंकार का मकान गिरा था, ये सभी मकान उसके बराबर में थे। इन सभी को तुरंत खाली कराया गया और इनकी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। यहां रहने वाले परिवारों को दूसरे मकानों में शिफ्ट करा दिया गया है। सर्वे के दौरान टीम ने 15 मकान चिन्हित किए, जिनमें मरम्मत की जरूरत है। इन्हें खाली कराया है।

मेरठ पुलिस लाइन में रविवार रात बारिश के कारण पी-16 मकान की छत गिर गई थी। मकान में रहने वाले पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ओंकार, उनकी पत्नी सुमन, बेटा आकाश समेत आठ लोग घायल हो गए थे। एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एएसपी अंतरिक्ष जैन, आरआई लाइन, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ज्वाइंट टीम बनाई। टीम ने सोमवार सुबह पुलिस लाइन में सभी आवास का सर्वे किया। जहां हादसा हुआ था, उसके आसपास के आवासों को चेक किया गया। पी-ब्लॉक में कई जर्जर मकान मिले हैं, जो रहने लायक नहीं हैं। इन सभी को खाली कराकर परिवारों को दूसरे मकानों में शिफ्ट कराया गया है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी रिपोर्ट देंगे कि ये मकान मरम्मत के बाद ठीक हो सकते हैं, या इन्हें तोड़कर दोबारा बनाया जाना चाहिए। दो ऐसे मकान हैं, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने को कहा है। एसपी ट्रैफिक मेरठ ने बताया पुलिस लाइन के सभी आवास का सर्वे करने को टीम बनाई है, जिसमें पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कई मकानों में मरम्मत की जरूरत है।

परिवार को दूसरे मकान में किया शिफ्ट
ओंकार के परिवार को एसएसपी के आदेश पर दूसरे मकान में शिफ्ट किया गया है। इनके मकान के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है, जो एसपी ट्रैफिक ने तैयार की है। कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

12 मकानों में मरम्मत शुरू
सर्वे टीम को 12 ऐसे मकान मिले हैं, जिनमें मरम्मत की जरूरत थी। इनकी छतों और दीवारों पर मरम्मत के बाद मकान पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में सोमवार को ही मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। वहीं, कुछ मकानों का सर्वे मंगलवार को कराया जाएगा। इसके बाद पूरी रिपोर्ट एसएसपी मेरठ को सौंपी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply