मेरठ 02 सितंबर (प्र)। नमो भारत रैपिड ट्रेन का ट्रायल रन अब 160 किमी. की रफ्तार से शुरू हो गया है। इसी के साथ मेट्रो भी 120 किमी. की रफ्तार से चल रही है। दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम तक लगातार ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा है। सराय काले खां स्टेशन तैयार है और मोदीपुरम स्टेशन पर फिनिशिंग का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही रैपिड और मेट्रो दोनों में यात्रियों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। सोशल मीडिया भी नमो भारत रैपिड ट्रेन, मेट्रो और नए जगमगाते स्टेशनों की तस्वीरों और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं।
नमो भारत और मेट्रो दोनों ट्रेनों का ट्रायल अब अंतिम दौर में है। इसके चलते अब रफ्तार बढ़ाकर ट्रायल रन किया जा रहा है। इससे पहले नमो भारत को 100 120 तथा मेट्रो को 80-90 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रायल रन चल रहा था। नमो भारत के शहर में चार तथा मेट्रो के 13 स्टेशन हैं। भूडबराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक अभी यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन हो रहा है। मेरठ साउथ के बाद शहर में शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन हैं। इन सभी स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक निरीक्षण कर चुके हैं। लगातार अधिकारी पूरे ट्रैक का मुआयना कर रहे हैं।
अफसरों के मुताबिक चीफ ऑफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (सीआरएस) का भी इंस्पेक्शन कराया जा रहा है। उनके निरीक्षण में मिली कमियों को दूर किया जा रहा है। शहर में मेरठ साउथ स्टेशन रैपिड कॉरिडोर का पहला स्टेशन है। इसके बाद शांप्रिक्स मॉल के सामने शताब्दीनगर स्टेशन है। यहां 800 वाहन खड़े करने की क्षमता की पार्किंग बनाई जा रही है। 9 फरवरी से शताब्दीनगर तक नमो भारत का ट्रायल रन शुरू किया गया था।
फुटबाल चौक से अंडरग्राउंड दौड़ेंगी रैपिड और मेट्रो शहर में रैपिड के चार और मेट्रो के 13 स्टेशन हैं। शहर में मेरठ साउथ के बाद शताब्दीनगर, बेगमपुल (अंडरग्राउंड) और मोदीपुरम नमो भारत के ठहराव के स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो, दोनों की सेवाएं मिलेंगी। यहां से नमो भारत और मेट्रो के अलावा ऑटो, टैक्सी और बस की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ये हैं मेट्रो स्टेशन मेरठ साउथ (एलिवेटेड), परतापुर (एलिवेटेड), रिठानी (एलिवेटेड), शताब्दी नगर (एलिवेटेड), ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड), मेरठ सेंट्रल (भूमिगत), भैसाली (भूमिगत), बेगमपुल (भूमिगत), एमईएस कॉलोनी (एलिवेटेड), डोरली (एलिवेटेड), मेरठ नॉर्थ (एलिवेटेड), मोदीपुरम (एलिवेटेड), और मोदीपुरम डिपो ( धरातल पर) मेट्रो स्टेशन हैं।
