मेरठ 13 अक्टूबर (प्र)।मेरठ में सिपाही पर युवती ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप का आरोप लगाया है। उसने बताया- झूठे प्यार में फंसाकर उसने नजदीकियां बढ़ाईं। शादी का झांसा देकर मिलता रहा। रेस्टोरेंट में बुलाया और नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया।
जब शादी के लिए कहा तो इनकार कर दिया। अब हरियाणा के गैंगस्टर से हत्या की धमकी दिला रहा है। शिकायत के बाद एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। युवती ने एसएसपी को चैट का डिटेल, वॉयस मैसेज सौंपी है। सिपाही का नाम विवेक चौधरी है।
युवती से मिलने के दौरान वह ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था, लेकिन उसने कुछ दिनों पहले कंकरखेड़ा थाने में अपना ट्रांसफर करा लिया था। वर्तमान में वह सीओ दौराला की ड्यूटी में लगाया गया था।
युवती ने बताया- 2024 के अगस्त महीने में उसका भाई किसी काम से ब्रह्मपुरी थाने गया था। वहां उससे सिपाही विवेक चौधरी मिला था। भाई से उसने किसी बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उससे बातचीत करने लगा।
सिपाही ने उससे प्रेम का नाटक किया। उसको भी नौकरी दिलाने का वादा किया। युवती के अनुसार, सिपाही उससे शादी करने की बात फोन पर करता था। 14 सितंबर को उसने फोन किया। सदर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में बुलाया।
उसने वहां उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। फिर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसने बाद में नाराजगी जताई तो उसने प्यार करने की बात कहते हुए शादी का वादा किया। लेकिन धीरे-धीरे उसने बातचीत कम कर दी। सारे रिश्ते भी तोड़ लिए।
युवती ने बताया- जब मैंने शादी करने को कहा तो साफ मना कर दिया। लेकिन कानूनी कार्रवाई और अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो वह शादी करने की बात कहने लगा। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद उसने अपना ट्रांसफर कंकरखेड़ा थाने में करा लिया।
कुछ दिनों बाद जब फोन किया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद वह हरियाणा के एक गैंगेस्टर से फोन कराकर धमकी दिलाने लगा। गैंगेस्टर हत्या की धमकी देने लगा। वह उस पर शिकायत न करने का दबाव बना रहा।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाही विवेक चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को दी है। जब यह घटना हुई तो आरोपी सिपाही, ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था।