मेरठ 25 अक्टूबर (प्र)। दिल्ली रोड पर जलभराव से जल्द ही लोगों को मुक्ति को मिलेगी। अभी तक एक ओर ही नाला है, दूसरी ओर नाला बनाने के लिए लगातार जिला उद्योग बंधु समेत विभिन्न बैठकों में उद्यमी और व्यापारी मामला उठाते रहे हैं। अब मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) दिल्ली रोड पर सरस्वती लोक तक साठ लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराएगा। दिल्ली रोड की तमाम कॉलोनियों की जल निकासी इसके जरिए होगी। मेडा ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
दिल्ली रोड पर अभी मेट्रो प्लाजा से ईरा मॉल होते हुए नवीन मंडी की ओर से एक नाला है शॉपरिक्स मॉल के सामने से यह बिजली बंबा को जाने वाले रजवाहे को पार करते हुए जाता है। दिल्ली रोड पर दूसरी ओर भी नाला निर्माण की मांग काफी पुरानी है, जो अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाई है। थोड़ी सी ही बरसात के बाद दिल्ली रोड पर नवीन मंडी की और से ही एक नाला होने से जल निकासी नहीं हो पाती। वहीं नालों की नियमित सफाई न होने के कारण तमाम जलमग्न हो जाते हैं मोहकमपुर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) का दफ्तर तो पानी की डूब जाता है।
अब मेडा दिल्ली रोड से सरस्वती लोक होते हुए नाले का निर्माण कराएगा। बाह्य विकास निधि के अंतर्गत सरस्वती लोक कॉलोनी एक्सटेंशन दिल्ली रोड की जल निकासी के लिए 59 लाख 74 हजार रुपये से इसका निर्माण होगा। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो 3 नवंबर को खोला जाएगा। दो माह में निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।