Tuesday, December 2

एडेड कॉलेजों का फोरम बनेगा, बढ़ेगा समन्वय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। मेरठ कॉलेज के कमेटी हॉल में रविवार को सीसीएसयू से संबंधित एडेड कॉलेज के प्रबंधतंत्र की बैठक हुई। बैठक मेरठ कॉलेज के अवैतनिक मंत्री विवेक गर्ग के नेतृत्व में बुलाई गई, इसमें 17 महाविद्यालयों के प्रबंधन ने प्रतिभाग किया।

वेदपाल सिंह भाटी व विवेक कुमार गर्ग के नेतृत्व में ऐडड कॉलेज के प्रबंध तंत्र की समस्याओं पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में एडेड कॉलेज की मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक संगठन निर्मित हो, जिसका नाम फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन ऑफ उत्तर प्रदेश रखा गया। इस संगठन का उद्देश्य अशासकीय महाविद्यालयों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना, संसाधनों के आदान-प्रदान, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना, बताया गया। सर्वसम्मति से मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विवेक गर्ग ने सभा के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा पदाधिकारी चुनने में जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है।

विवेक गर्ग ने सभा की सहमति से नौ सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा की और तय किया कि यही कमेटी संगठन के प्रारूप को तय करेगी। इस नौ सदस्यीय कमेटी में मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग, कनोहर लाल महिला कॉलेज के विनय सिंघल, मिहिर भोज कॉलेज, दादरी के वेदपाल भाटी, जनता वैदिक कॉलेज के वीरेंद्र पाल सिंह, जैन स्थानकवासी महिला कॉलेज बड़ौत के अमित राय जैन, डीएन कॉलेज मेरठ के अजय अग्रवाल, एसवीएस कॉलेज हापुड़ के अमित अग्रवाल, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर के अरुण गर्ग व एलआर कॉलेज साहिबाबाद के योगेंद्र नाथ शर्मा शामिल किए गए।

शालिग्राम कॉलेज, रॉसना के प्रदीप त्यागी ने इसे नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह कार्य बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। देवनागरी कॉलेज के संजीवेश्वर प्रकाश, मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज, डीएन कॉलेज, इस्माईल महिला कॉलेज, कनोहरलाल महिला कॉलेज, एएस कॉलेज आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply