मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। उल्देपुर- लावड़ संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन कालोनी में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से कापर और तेल चोरी करने वाले सात बदमाशों ने गंगानगर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ की है।
पुलिस के अनुसार गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव उल्टेपुर – लावड़ संपर्क मार्ग पर कंकरखेड़ा निवासी किरणपाल भाटी और शीलकुंज निवासी विनय कुमार कालोनी का निर्माण कर रहे हैं। कालोनी के अंदर एक मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा है। कालोनी की सुरक्षा के लिए पनवाड़ी निवासी नितिन और खाईखेड़ा निवासी सतबीर को रखा गया था। गत एक दिसंबर की रात में दोनों सुरक्षाकर्मी मकान के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान 8-10 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर कालोनी के अंदर घुस गए थे। हथियारबंद बदमाशों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए बेल्ट से हाथ – पैर बांध दिए थे और उनके मोबाइल छीनकर वहीं फेंक दिए थे। दो बदमाश मकान के बाहर खड़े रहे और अन्य बदमाशों ने कालोनी के गेट के पास रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से कापर और तेल चोरी कर फरार हो गए थे।
रविवार सुबह गंगानगर पुलिस इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के रजवाहे पर चेकिंग कर रही थी। बाइक पर आए दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लग गई। इसी बीच पीछे से आई स्विफ्ट डिजायर कार में पांच बदमाश वहां पहुंचे तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार कर लिया।
गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में साजिद उर्फ भूरा पुत्र रियासत और शेर खान पुत्र फकीरा निवासीगण जेवरी कंकरखेड़ा पैरों में गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके अलावा गिरफ्तार बदमाशों में नईम पुत्र मुस्तफा निवासी हुमांयू नगर, जाहिद पुत्र जहांगीर व फारुख पुत्र सत्तार निवासीगण मदीना कालोनी, सादिक उर्फ लल्लू पुत्र शौकीन और जुल्फिकार पुत्र रशीद निवासी नरहेड़ा थाना लोहियानगर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर की एक बाइक, दो तमंचे और लूटा हुआ पांच किलो कापर और उपकरण बरामद हुए हैं।