मेरठ 31 मई (प्र)। पश्चिम यूपी सब एरिया के वेटरंस नोड की ओर से शुक्रवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं को सुना। मौके पर उनकी समस्याओं के निस्तारण की बात कही। जीओसी ने मेरठ सिटी स्टेशन के पास ठहरने के लिए आरामघर की मांग पर सहमति दी।
नए जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने पूर्व सैनिकों के लिए विशेष पहल की है। शुक्रवार को वेटरंस नोड में हर माह के अंतिम शनिवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन होगा। इस बार अंतिम शुक्रवार को आयोजन हुआ। पूर्व सैनिक सम्मेलन में जीओसी ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना। जीओसी के साथ डिप्टी जीओसी व स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे, कर्नल अनिल सिरोही और कर्नल प्रवीण कुमार मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों की ओर से ब्रिगेडियर(रि.) रणबीर सिंह, पद्मश्री शीशराम मौजूद रहे। पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाएं, नौकरी में आश्रितों की भागीदारी और पूर्व सैनिकों के सम्मान जैसे विषय उठाए गए।
बैठक में पूर्व सैनिक रामबीर सिंह ने सीजीएचएस में आधार कार्ड को लेकर तकनीकी समस्याओं को उठाया। वहीं जीओसी ने बताया मिलिट्री हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए मवाना रोड स्थित अमन विहार में पॉलीक्लीनिक शुरू की जा रही है। सूबेदार मेजर सतीश कुमार को सभी समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बधाई दी। कहा कि दुश्मन मुल्क के ऊपर सीज फायर हुआ, अगर पड़ोसी देश अपने रवैये को सही करेगा तो ऑपरेशन सिंदूर आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वहीं पूर्व सैनिक सम्मेलन के बाद पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे के साथ कैंट बोर्ड का जायजा लिया। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन और अन्य अधिकारियों ने जीओसी का स्वागत किया।