मेरठ 31 मई (प्र)। कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जन समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त का घेराव किया। नगर आयुक्त सौरभ गंगावार ने आश्वासन देकर शांत कराया। एलान किया कि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज टाउन हॉल स्थित नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर जन समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की विफलताओं को गिनाया आरोप लगाया कि महानगर की दलित, अल्पसंख्यक व मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नियमित रूप से न तो कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही मच्छरों की दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने मांग की कि इन बस्तियों में पीने के पानी की टंकियों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के किरायेदारों पर मूल किराये के अतिरिक्त लगाए जा रहे जीएसटी सर्विस टैक्स और 12.50 फीसदी ब्याज की समीक्षा की जाए, क्योंकि यह अनुचित आर्थिक बोझ है। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि शहर की सड़कों, गलियों और कॉलोनियों में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक है, जिससे नागरिकों का जीवन असुरक्षित हो गया है। रोजाना सैकड़ों लोग इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। हरिकिशन आंबेडकर, सलीम खान, तनवीर इलाही, सलीमुद्दीन शाह, डॉ. संजीव अग्रवाल, रविंद्र सिंह, कमल जायसवाल, संजय कटारिया, राज केसरी आदि मौजूद रहे।
ये रहीं मुख्य मांगें
■जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए।
■ गृहकर नाम परिवर्तन के शासनादेश को शीघ्र लागू किया जाए।
■ अप्रैल 2025 से बंद गृहकर संबंधी कार्य को अविलंब प्रारंभ किया जाए।
■ 272 करोड़ की गंगाजल परियोजना अब तक शुरू नहीं की गई, फिर भी जनता से 8.5% गृहकर वसूला जा रहा है इसे रोका जाए।
■ नगर निगम रिकॉर्ड रूम में उर्दू लिपिक की नियुक्ति की जाए, जिससे उर्दू में रिकॉर्ड प्राप्त करने में सुविधा हो सके।
■ जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे गए गलत नोटिसों को निरस्त किया जाए।