मेरठ 23 जून (प्र)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के न्यू आर्थो वार्ड में भर्ती 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की वारदात ने मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड में 25 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं डाक्टरों, सुरक्षाकर्मियों व अन्य स्टाफ यहां ड्यूटी पर तैनात थे। इसके बावजूद आरोपी ने किशोरी से बेखौफ होकर दरिंदगी की।
बताया गया है कि वारदात के दौरान स्वास्थ्यकर्मी सो गए थे। इसके चलते पुलिस स्टाफ की लापरवाही की भी जांच कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में यूं तो बाउंसरों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके बावजूद यहां आए दिन कोई न कोई वारदात सामने आती रहती है अब यहां इलाज के लिए भर्ती किशोरी से दुष्कर्म की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है।
आरोपी रोहित ने किशोरी को इस कदर धमकाया कि वह शनिवार रात और रविवार दोपहर तक गुमसुम रही मां के लगातार पूछने पर उसने रविवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जिस वार्ड में घटना हुई, वहां के डॉक्टर और अन्य स्टाफ क्या कर रहा था, उनकी भूमिका की जांच होगी। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। जांच कराई जाएगी, जवाब मांगा जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग के प्रभारी डॉ ज्ञानेश्वर टांक का कहना है कि उन्हें रविवार दोपहर बाद स्टॉफ ने वार्ड में भर्ती किशोरी से छेड़छाड़ होने की सूचना दी थी, तब परिजनों को इस संबंध में मेडिकल थाने पर सूचना देने के लिए कहा गया। वारदात के दौरान किस-किस की ड्यूटी थी। इसकी जांच कराई जाएगी। ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
