
मेरठ 23 जून (प्र)। गढ्डा मुक्त सड़कों स्वच्छ वातावरण एवं सुन्दरता व हरियाली के लिए चर्चित शीलकुंज रिहायशी कालोनी और यहां व्यापारी नेता उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ सुधीर रस्तोगी एवं कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी ,रवीन्द्र अगरवाल व सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी श्याम यादव डीपी दुबे श्रीमति सोनी त्यागी श्रीमति रेनू यादव और शिल्पी यादव आदि के सहयोग से ओम सेवा समिति द्वारा आयोजित कराये जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के मामले में अब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
बताते चले कि संस्थापकाचार्य कृष्ण कृपा मूर्ति श्री श्रीमद् एसी भक्तिवेदात स्वामी प्रभुपाद के आशीर्वाद से आगामी 27 जून को अंर्तराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के सानिध्य में शीलकुंज कालोनी में इस्कॉन परिवार से जुड़े अन्नपूर्णा ट्रस्ट में सक्रिय ललित कौशिक के सहयोग से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। आगामी शुक्रवार 27 जून को पाम रोड़ स्थित उषा विला 517 से शुरू रथ यात्रा में सायं 4 बजे भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत 4.15 पर छप्पन भोग 4.20 पर कीर्तन व आरती व 4.30 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होकर पूरे शीलकुंज में घूमेगी।
कालोनी निवासी राजीव लोचन गोयल महेन्द्र अग्रवाल सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई राजकेसरी श्री राधा कृष्ण भक्त कबीर सिंह मुंबई आदि ने सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सुधीर रस्तोगी शिप्रा रस्तोगी ललित मोहन कौशिक आदि को अग्रिम बधाई दी।
रथ यात्रा के लिए कालोनी वासियों को जागरूक करने और धार्मिक माहौल की स्थापना हेतु गत सायं को सुधीर रस्तोगी व शिप्रा रस्तोगी के आवास से हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन के साथ शुरू हुई जो पूरे शीलकुंज में भ्रमण कर प्रारंभ स्थल पर जाकर समाप्त हुई। नित्य लीला प्रविष्टी परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के आशीर्वाद से होने वाले इस आयोजन में सुधीर रस्तोगी और प्रदीप सेठी के अनुसार यहां के निवासियों में काफी उत्साह है। और 27 को यात्रा को अभूतपूर्व तरीके से स्वागत होगा और भक्तजन शामिल होकर भगवान का गुणगान करेंगे। यात्रा के संदर्भ में ज्यादा जानकारी हेतु रूपवान दास जी से 9319549185 तथा शचीचन्द्र गौर दास से 9410683963 एवं द्वारकावासी दास 9411260666 व नारद प्रिय दास 9634574739 पर संपर्क कर सकते है।
रथ यात्रा की सफलता के लिए कीर्ति दुग्गल बीके बत्रा टीपी दुबे भी प्रयासरत बताये गये।
