Saturday, July 12

चाइनीज मांझे से दो साल की बच्ची की कटी गर्दन, डॉक्टरों ने लगाए 35 टांके, हालत गंभीर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जनवरी (प्र)। शहर में चीनी मांझे से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को तेजगढ़ी चौराहे के पास बाइक सवार सुहेल की चीनी मांझे से गर्दन कटने से मौत हुई थी। अब मंगलवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के घोसी मोहल्ले में दो साल की मासूम बच्ची इसरा की गर्दन कट गई। इसी मोहल्ले में बाइक सवार होमगार्ड आसिफ (42) का होंठ कट गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालिका की गर्दन पर 16 टांके लगे हैं। होमगार्ड का भी ऑपरेशन हुआ है।

एक मामला लाल कुर्ती क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां मांझे की चपेट में आने से एक दो साल की मासूम की जान पर बन आई मांझे से बच्ची की गर्दन कट गई। जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्ची के गले पर 35 टांके लगे हैं।

लालकुर्ती घोसी मोहल्ला के रहने वाले अब्दुल वहीद मंगलवार को अपनी दो साल की मासूम बेटी इशरा को लेकर घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकले थे। तभी अचानक चाइनीज मांझा सामने आ गया। इस दौरान इशरा चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गयी। बेटी को खून से लथपथ देखकर अब्दुल वहीद जोर जोर से चिल्लाने लगे। जिसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंच गए। आनन फानन में वह इशरा को लेकर सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया। घाव काफी गहरा और करीब 5 इंच लंबा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने इशारा का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान बच्ची को करीब 35 टांके लगे हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरे हादसे में घोसी मोहल्ले के ही होमगार्ड आसिफ सोमवार शाम बाइक से घर आ रहे थे। मोहल्ले में ही चीनी मांझा उनके चेहरे पर उलझा और उनका होंठ कट गया। इससे वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया। उनके 14 टांके लगे, मगर खून नहीं रुक पाया। परिजनों ने उन्हें दूसरे नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां पर उनका दूसरा ऑपरेशन किया गया।
चीनी मांझों से हो रहे हादसों के कारण शहर के लोग भयभीत हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply