मेरठ 25 सितंबर (प्र)। सदर बाजार में हनुमान चौक से आगे वाल्मीकि चौक के निकट मंगलवार देर रात सिक्योरिट गार्ड की ईंट से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। काफी मशक्कत के बाद एक संदिग्ध अधेड़ को चिह्नित किया। आरोपी को बुधवार शाम को पांच बजे के आसपास कासमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि सिक्योरिटी गार्ड ने रात के समय शराब के नशे में गाली गलौज की थी। इसी बात से गुस्सा होकर सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर ईंट मारी थी।
रजबन बाजार निवासी भगवान दास आबूलेन पर फव्वारा चौक के सामने गली में गार्ड थे। भगवान दास ने मंगलवार रात को शराब ज्यादा पी ली थी, इसलिए साथियों ने उन्हें घर जाने को कह दिया। अपनी साइकिल लेकर भगवान दास देररात घर के लिए निकले थे। रात को करीब 2.30 बजे के आसपास हनुमान चौक से आगे जाकर वाल्मीकि चौक के पास एक दुकान के बाहर भगवान दास की साइकिल गिर गई। भगवान दास ने अपनी साइकिल सड़क किनारे खड़ी की और इसके बाद वहीं दुकान के बाहर सोने लगा। उसी जगह पर राजेश पुत्र नंदलाल निवासी हरदोई(वर्तमान में रजबन बाजार फुटपाथ) ने भगवान दास को वहां सोने से मना किया और बताया यह उसकी जगह है। भगवान दास ने गाली दे दी, जिसके बाद राजेश से हाथापाई हो गई। राजेश ने ईंट उठाकर भगवान दास के सिर पर दे मारी। कई बार वार किए। अलसुबह पुलिस घायल की सूचना पर मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान भगवान दास की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के बेटे बिट्टू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। छह घंटे मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई। बुधवार शाम के समय आरोपी को कंकरखेड़ा में कासमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राजेश ने बताया कि पेंटर का काम करता है और हरदोई का निवासी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शराब के नशे में भगवान दास ने राजेश को गाली दी थी। इसी विवाद में राजेश ने ईंट से भगवान दास के सिर पर ईंट मारी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।