मेरठ 05 जनवरी (प्र)। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड और नीले ड्रम कांड पर वेब सीरीज आ रही है। यह OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 9 जनवरी को रिलीज होगी। वेब सीरीज का नाम ‘हनीमून से हत्या: Why Women Kill’ है। इसमें कुल पांच एपिसोड हैं।
ZEE5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इसका पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर में चर्चित नीला ड्रम दिखाया गया है, जिससे एक हाथ और सीमेंट का मलबा बाहर निकलता नजर आ रहा है। दरअसल, मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या करने के बाद शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से चुन दिया था।
वेब सीरीज का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। पोस्टर में वही नीला ड्रम दिखाया गया है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। ड्रम से बाहर लटकता एक हाथ और उसके साथ नजर आता सीमेंट का मलबा, सीधे उस खौफनाक सच्चाई की याद दिलाता है, जिसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या के बाद उसकी लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया था।
लंदन में नौकरी करता था सौरभ राजपूत
यह घटना 3 मार्च, 2025 की रात का है, जब लंदन में नौकरी करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला संग मिलकर कर दी थी। हत्या के बाद दोनों पूरी रात उसी घर में लाश के साथ रहे। अगली सुबह बाजार से चाकू, सीमेंट और एक बड़ा नीला ड्रम खरीदा गया। सौरभ की लाश को चार टुकड़ों में काटकर तकिया के कवर में पैक किया गया और फिर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया गया।
बेफिक्र होकर हिमाचल में घूमते रहे मुस्कान और साहिल
योजना यह थी कि ड्रम को कहीं ठिकाने लगा दिया जाएगा, लेकिन ड्रम इतना भारी हो गया कि दोनों उसे बाहर नहीं ले जा सके। नतीजतन, उसे उसी किराए के मकान में छोड़कर मुस्कान और साहिल घूमने निकल गए। 4 मार्च को शिवा ट्रैवल्स से कैब बुक की गई। ड्राइवर अजब सिंह के मुताबिक, दोनों हिमाचल प्रदेश में बेफिक्र घूमते रहे, बर्फ पर खेलते, बियर पीते और खुद को सामान्य पर्यटक की तरह पेश करते रहे। 17 मार्च तक मनाली, शिमला और कसोल की सैर के बाद वे मेरठ लौट आए।
19 मार्च को पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
इसी दिन मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन कर सच्चाई बता दी कि उसने सौरभ की हत्या कर दी है और लाश अभी भी घर में ही है। इसके बाद पिता प्रमोद उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने साहिल शुक्ला को भी गिरफ्तार किया और उसी घर से नीला ड्रम बरामद किया गया। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
