Tuesday, July 1

बिना ठेका छोड़े ही लगा दी साप्ताहिक पैंठ, पुलिस व आरएएफ ने हटवाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना 12 मई (प्र)। नगर पालिका के मैदान में रविवार को अनेक व्यापारियों ने साप्ताहिक पैंठ में अपनी दुकानें लगा ली। हालांकि अभी तक नगर पालिका ने साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं छोड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरएएफ को लेकर मैदान में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को खदेड़ा और उन्हें अपना सामान समेटकर चले जाने की चेतावनी दे दी। एक घंटे में पैंठ से व्यापारियों ने सामान उठाया और वाहनों में लादकर चलते बने। पालिका के कर लिपिक उमेश कुमार ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह दोपहर को अवैध रूप से लगी पैंठ हटवाने गये तो कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए रजिस्टर फाड़ दिया। तहरीर में आरोप लगाया कि कर अधीक्षक के साथ दो पालिका कर्मी अनुसचित जाति के थे, उनके साथ जातिसूचक शब्द कहते हुए मारपीट की गई। उन्हें चाट लगाये गये।

तहसील रोड स्थित नगर पालिका के आरओ वाटर प्लांट पर बने सभागार में छह मई को आयोजित नगर पालिका बोर्ड की बैठक में मौजूद सभी सभासदों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए साप्ताहिक पैंठ का ठेका खेड़ने पर स्वीकृति दे दी। इसके बाद पालिका पैंठ का ठेका सशर्त छोड़ने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। सभासदों ने कहा कि पैंठ केवल पालिका मैदान में ही लगेगी। मैदान से बाहर सड़क पर लगने पर ठेकेदार से जुर्माना वसूलने की प्रावधान रखा जाये।

बोर्ड बैठक में साप्ताहिक पैंठ की स्वीकृति होने के बाद पैंठ व्यापारियों ने चेयरमैन व सभासदों को मालाएं पहनाई थी। चेयरमैन ने बताया कि अधिशासी अधिकारी राजीव जैन सरकारी कामकाज से लखनऊ गये हुए हैं। उनके आने पर ही साप्ताहिक पैंठ का ठेका छोड़ा जायेगा। अभी तक नगर पालिका ने साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं छोड़ा है। अनेक व्यापारी रविवार सुबह 10 बजे नगर पालिका के मैदान में अपना सामान लेकर पहुंचे और साप्ताहिक पैंठ लगाकर सामान बेचने लगे। करीब 12 बजे थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव आरएएफ पुलिस बल लेकर मैदान पहुंचे और वहां सामान बेच रहे व्यापारियों से कहा कि अभी तक साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं हुआ है, तत्काल अपना सामान हटाये और अपने वाहनों में भरकर मैदान खाली कर दे। वरना आधा घंटे बाद जबरन सामान हटवा दिया जायेगा । आनन- फानन में पैठ के व्यापारियों ने अपना सामान समेटा और वाहनों में भरकर ले गये और व्यापारी को हिदायत दी गई है। जब तक ठेका नहीं छोड़ा जाए, जब तक रविवार को पैंट नहीं लगने दी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply