दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 20 नवंबर (विशेष संवाददाता) आज आम आदमी पार्टी मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे जी को मवाना रोड पर एजुकेशन लैंड पर बने शिक्षण संस्थान ट्रांसलैम एकेडमी के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया।
अंकुश चौधरी ने कहा मेरठ में एजुकेशन लैंड पर बने शिक्षण संस्थानो को तोड़कर मेरठ विकास प्राधिकरण के नियमो की धज्जियां उड़ाकर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। मवाना रोड पर स्थित ट्रांसलैम एकेडमी, ट्रांसलैम कॉलेज ने सरकार से शिक्षण संस्थान के नाम पर करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित किया। अब ट्रांसलैम के संचालकों ने सैकड़ो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए स्कूल और कॉलेज के बड़े हिस्से में बनी बिल्डिंग को बिना अनुमति के गिरा दिया गया। अब वहां अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। इतने बड़े स्तर पर स्कूल, कॉलेज की जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी का निर्माण बिना मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की सहमति के बिना नही हो सकता। तत्काल इन आवासीय कॉलोनी पर सील लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि मेरठ के आमजन इस धोखाधड़ी से बच सके। हमारी मांग है इस तरह के शिक्षण संस्थानों को तोड़कर अवैध आवासीय कॉलोनियो के अनाधिकृत निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तत्काल जांच की जाए व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आज प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक एसके शर्मा जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव गजेंद्र, रॉबिन चौधरी आदि रहे।
अवैध निर्माणों और कच्ची कॉलोनियां कितने बड़े स्तर पर विकसित हो रही है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक समाचार पत्र ने छापा में शहर में 366 अवैध कॉलोनियां अस्तित्व में है। मेडा अधिकारियों के अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के दावों को स्पष्ट कर रही है। मेडा के इन बिंदुओं से संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कितने बड़े स्तर पर इस काम में लगे लोगों को सहयोग किया जाता है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अवेैध कॉलोनियों और सरकारी जमीन घेरने की जो शिकायत सीएम पोर्टल पर की जाती है उनमें से ज्यादातर में मेडा के इंजीनियर और जोन प्रभारी गलत तरीके से रिपोर्ट लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास करते है। इसलिए जिन निर्माणों के खिलाफ शिकायतें और प्रदर्शन होते हैं वो धीरे धीरे बनकर तैयार होने की स्थिति में नजर आती है। लोगों का कहना है कि वो कौन से कारण है कि शिकायत के बावजूद भी मेडा अफसर कार्रवाई क्यों नहीं करते।
आप पार्टी ने ट्रांसलैम एकेडमी में बन रही कॉलोनी के खिलाफ दिया मेडा वीसी को ज्ञापन, 366 अवैध कॉलोनी होने की चर्चा, शिकायतों पर फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं मेडा अधिकारी
Share.