Sunday, December 22

सीईओ छावनी दे ध्यान! प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान और टूटी सड़कों से मुक्ति की योजना के बाद भी हनुमान चौक से काली पलटन जाने वाले मार्ग पर कूड़े के ढेर और दर्शन एकेडमी के सामने टूटी सड़क आखिर क्यों?

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 नवंबर (प्र)। कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन जब से आये है तब से अपने विभाग से संबंध नागरिकों को सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने और सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें पहुंचाने के लिए इंजीनियर पीयुष गौतम अवदेश यादव आदि के सहयोग से प्रयासरत बताये जाते है। उसके बावजूद हनुमान चौक से काली पलटन जाने वाले मार्ग पर जो पार्क किसी जमाने में काफी पैसा लगाकर विकसित किया गया था मगर आज वहां की देयनीय स्थिति और खासकर पुराने नैंसी रेस्टोंरेंट के सामने गेटों पर कूड़ा और उसमें चरती गाय तथा यहां से उठती बदबू पर अभी तक उनका ध्यान क्यों नहीं जा पाया है यह चर्चा का विषय है।

इसी प्रकार जब उनके द्वारा अपना कार्यभार संभाला गया था तो सबसे पहले वेस्ट एण्ड रोड़ से काली पलटन जाने मार्ग पर हुए गड्डे और टूटी सड़क का सुधार कराया गया था। मगर दर्शन एकेडमी के सामने सड़क में जो गड्ढे और उखड़ी सड़क की बजरी में वाहनों के फिसलने से कई प्रकार की दुर्घटनाऐं आये दिन होने की खबरें मिलती है। नागरिकों का मानना है कि कैन्ट बोर्ड के सीईओ साहब अपने सहयोगियों के साथ इस क्षेत्र का मुआयना कर टूटी सड़क में सुधार और यहां पड़े रहने वाले कूड़े से स्थाई मुक्ति दिलाये। पहले चित्र में कूड़े के ढेर और उसमें गाय दूसरे चित्र में टूटी सड़क नजर आ रही है।

सीईओ साहब माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को यह कूड़े के ढेर और उनमें चरती गाय मुंह चिड़ाती नजर आती है। दूसरी ओर टूटी सड़क और उसमें गढ्डे और बजरी माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के कार्यप्रणाली और सरकार की योजनाओं के विपरित है। जाकिर हुसैन साहब आम आदमी और मंदिर आने वाले भक्तों का आपसे विनम्र अनुरोध है कि एक दिन थोड़ा सा समय निकलकर जनहित में इस ओर भी ध्यान दीजिए।

Share.

About Author

Leave A Reply