नई दिल्ली 27 अगस्त। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट राजेश केशव को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर है कि एक स्टेज शो को होस्ट करते वक्त राजेश केशव को अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया है, जिसकी वजह से वह स्टेज पर गिर पड़े और आनन-फानन में उन्हें नजदीकि अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। यह घटना रविवार रात को कोच्चि में हुई, जिसके बाद से इंडस्ट्री और उनके फैंस में बेचैनी का माहौल है।
एक्टर और टीवी एंकर के तौर पर लंबे समय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले राजेश केशव संग ये अनहोनी बीते रविवार को हुई हैं। रविवार को राजेश कोच्चि में एक इवेंट को होस्ट कर रहे थे। कार्यक्रम कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में रात को चल रहा था। शो के खत्म होने के तुरंत बाद राजेश केशव को कार्डियक अरेस्ट आया और वह स्टेज पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तुरंत ही उनके पास पहुंचे और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 15-20 मिनट के अंदर उन्हें पास के लोकेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी कंडीशन देखकर एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। इसके बाद भी एक्टर की तबीयत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
अब तक राजेश केशव की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उनकी बॉडी किस तरह का कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही है। इस बात की जानकारी राजेश के दोस्त प्रताप जयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने फैंस राजेश के लिए दुआ करने की अपील भी की है।
राजेश केशव लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि बतौर टीवी होस्ट भी वे दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। अचानक आए इस हादसे ने उनके साथियों और फैन्स को सदमे में डाल दिया है।