Sunday, December 22

औघड़दानी के दर्शन कर चले बाबा बर्फानी के धाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए मेरठ से 14 बसों में 455 यात्री रवाना हुए गढ़ रोड और शारदा रोड जत्था रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव, बाबा बर्फानी के जयकारे लगाए। काफी संख्या में लोगों ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में औघड़दानी को जलाभिषेक कर यात्रा शुरू की ये भक्त एक जुलाई को में बाबा बर्फानी के दर्शन पवित्र गुफा प्राप्त करेंगे।

इस बार गढ़ रोड, शारदा रोड सहित विभिन्न स्थानों से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए के लिए बसें चलाई जा रही हैं। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार पहले जत्थे में ही भक्तों की संख्या दोगुना हो गई है। भक्तों में दर्शन के लिए उत्साह भी दोगुना है।
शहर सहित दौराला, मवाना, हापुड़, मोदीनगर, परीक्षितगढ़ और सरधना से भी काफी संख्या में लोग बाबा बर्फानी के लिए दर्शन के लिए जा रहे हैं। बाबा औघड़नाथ के दर्शन के बाद रात्रि में ही बसें जम्मू के लिए रवाना हुई।

दो जुलाई को जाएगा दूसरा जत्था
बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। रक्षाबंधन तक भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन प्राप्त कर पाएंगे। विभिन्न टूर ऑपरेटरों से मिली जानकारी के अनुसार यहां से दूसरा जत्था दो जुलाई को यात्रा के लिए रवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन में आई समस्या
शहर के कुछ लोगों को रजिस्ट्रेशन में समस्या आई है विरेंद्र ने बताया बहुत से प्राइवेट ट्रांसपोर्टर बिना रजिस्ट्रेशन के यात्री ले जा रहे हैं। ऐसे में वहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

चंदनवाड़ी से आरंभ होगी यात्रा
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बसें पहले जम्मू पहुंचेगी। यहां से सेना की कड़ी सुरक्षा में बसें पहलगाम तक जाएंगी ट्रांसपोर्टर आयुष ने बताया कि चंदनवाड़ी से यात्रा आरंभ होगी। पहले दिन श्रद्धालुओं का जत्था शेषनाग पर रात्रि विश्राम करेगा। अगले दिन पवित्र गुफा में दर्शन के लिए फिर यात्रा शुरू होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply