Sunday, December 22

अनुशासित और सजग राष्ट्र प्रहरी तैयार कर रहे एनसीसी कैंप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन और सामाजिक जीवन में परस्पर एकता की सीख देने में राष्ट्रीय कैडेट कॉप एनसीसी विशेष भूमिका निभा रही है। स्कूल और कालेज स्तर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया जाता है। वह उनके जीवन का एक अहम् हिस्सा बन जाता है। एक अनुशासित और सजग राष्ट्र प्रहरी के रूप में देश और समाज के लिये विशेष भूमिका जोश, जज्बा और जुनून के साथ निभाने को तत्पर दिखाई देते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करके लौट रहे विभिन्न कालेजों के कैडेट्स की आंखों में राष्ट्र सेवा का सपना तैरता दिखा। कैडेट नंदनी गोयल ने कैंप के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसने यहां सबके साथ मिलजुलकर रहना सीखा है। यह 10 दिन उसके जीवन में खास रहेंगे। एक अन्य कैडेट कु. शिखा बताया कि जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है, ये उसने इस कैंप में रहने के दौरान महसूस किया है। शिखा के साथ ही मौजूद ईशा भाटी ने बताया कि वह सेना में जाकर देश सेवा करना चाहती है और इसके एनएनसी कैंप में रहकर वह मानसिक रूप से तैयार हो पाई है। कैडेट रोहन पुंडीर ने ट्रेनिंग के दौरान रायफल से फायरिंग करना सीखा है, इसके साथ ही उसने अपने सीनियर कमांडर ने कोड भाषा में निर्देश प्राप्त करने की कला भी सीखी है। साथी करन ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित हुई है, जो उन्हें किसी भी परिस्थिति में सामूहिक जिम्मेदारी निभाने में मददगार साबित होगी।

ये बोले-ट्रेनर
कैडेट्स के ट्रेनर सुखदेव सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान सभी कैडेट्स को योगासन, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, गेम्स का प्रशिक्षण,पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज, लेकर, हेल्थ हाइजीन विषय पर गेस्ट भारतीय सेना में कॅरियर के लिए गेस्ट लेकर, फायर एंड सेफ्टी एवं एनसीसी पाठ्यक्रम की कक्षाओं का संचालन के दौरान कैडेट्स ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, जोकि कैंप की सफलता का द्योतक है।

Share.

About Author

Leave A Reply