दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 12 अप्रैल (विशेष संवाददाता) देशभर में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में और आसपास भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण तो कुछ लोग फल बांटते भी दिखाई दिए। कहीं मंदिर समितियों द्वारा सवारियां निकाली जा रही थी तो मंदिरों में संुदरकांड के पाठ हो रहे थे। चारो तरफ जय बजरंग बली और जय श्रीराम के नारों से माहौल भगवान राम और हनुमान की भक्ति और उनके गीतों से सरोबार नजर आ रहा था।



संकट ते हनुमान छुडावै.. मन क्रम बचन ध्यान जो लावै, हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे, मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना, मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, पवनपुत्र हनुमान आदि भजनों के साथ आज शहर भर में हनुमान जयंती की धूम रही।
संकट मोचन हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट में हवन किया गया। यह सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बुढ़ाना गेट हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे ध्वजारोहण, 6.30 बजे बाबा का शृंगार, 9.30 बजे हवन, 12 बजे ब्रह्मभोज और उसके बाद भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। वेस्ट एंड रोड स्थित शनिधाम बालाजी मंदिर से सुबह महामंडलेश्वर शनि पीठाधीश्वर बालाजी महाराज व शनि मंदिर वेस्ट एंड रोड के संस्थापक श्री श्री 108 महंत श्री महेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में ध्वजारोहण यात्रा निकाली गई। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जय बजरंग बली के नारे लगाते हुए इसमें शामिल हुए। यह ध्वजारोहण यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। जगह जगह इसका स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंदिर पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। सदर बॉबे बाजार हनुमान चौक स्थित मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ की। वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
