Monday, January 26

17 और 20 जनवरी के सभी पेपर स्थगित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जनवरी (प्र)। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार और 20 जनवरी को दोनों पालियों में प्रस्तावित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के समस्त पेपर स्थगित रहेंगे।

दोनों तिथियों के स्थगित पेपर की विवि ने नई तिथियां भी तय कर दी हैं। 17 जनवरी के स्थगित पेपर 29 जनवरी जबकि 20 जनवरी के स्थगित पेपर 30 जनवरी को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगे। हालांकि इसमें से बीकॉम एवं बीएएमएस के पेपर प्रस्तावित नई तिथियों से अलग होंगे। विवि ने कॉलेजों से नई तिथियों की छात्रों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

बीबीए पंचम सेमेस्टर की उत्तर कुंजी जारी
विवि ने बीबीए पंचम सेमेस्टर में पेपर कोड 501, 502, 503, 504 की ओएमआर उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यदि किसी छात्र को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वह 20 जनवरी की रात 12 बजे तक ccsuomrexamdec25@gmail.com पर भेज सकते हैं।

बीकॉम के 20, 22 एवं 24 जनवरी के पेपर बदले
विवि ने बीकॉम में 20, 22 एवं 24 जनवरी के पेपर बदल दिए हैं। 20 जनवरी को बीकॉम एनईपी में बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन का पेपर अब 27 जनवरी को होगा, जबकि 22 जनवरी को बिजनेस स्टेटिस्टिक्स का पेपर 29 जनवरी को होगा। 24 जनवरी को प्रस्तावित बिजनेस कम्युनिकेशन एवं इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर 31 जनवरी को होगा। सभी पेपर दो से पांच बजे की पाली में होंगे। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

बीएएमएस का 17 का पेपर अब 21 जनवरी को
विवि के अनुसार 17 जनवरी को बीएएमएस चतुर्थ वर्ष मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षा में पेपर कोड 408 की परीक्षा अब 21 जनवरी को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होगी। विवि ने उक्त कोड के छात्रों को नई तिथि के अनुसार ही केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बीएएमएस की बाकी परीक्षाएं यथावत रहेंगी।

Share.

About Author

Leave A Reply