मेरठ 17 जनवरी (प्र)। शहर में उद्यमिता, नवाचार और औद्योगिक विकास को समर्पित मेरठ बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन वर्ल्ड फोरम फोर इनोवेशन एंड इंडस्ट्री (डब्ल्यूएफआईआई ) द्वारा सुभारती के सामने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में हुआ। इसमें नवाचार के लिए उद्यमी सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में स्टार्टअप, एमएसएमई, उद्योग संघ, सरकारी विभाग, वित्तीय संस्थानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की डब्ल्यूएफआईआई की निदेशक एवं सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता ने कहा कि शहर में उद्योग और नवाचार को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने संगठन की दूरगामी सोच को भी साझा किया। स्टार्टअप और सहयोग विषय पर विस्तार के विषय में बताया।
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय उद्यमी, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योग ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक नींव हैं। यही वर्ग नवाचार, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति देता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में देश वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहा है।
इनका हुआ सम्मान
इमरजिंग स्टार्टअप त्रिका अर्थ एस्सेंस, बेस्ट इनोवेटिव स्टार्ट अप इम्पेक्सएच सोल्यूशन, बेस्ट टेक्निकल ओपीईएक्सएन, बेस्ट मैन्यूफेक्चरिंग वीटी इंटरनेशनल, ग्रामीण प्रष्ठभूमि से साइजिंग फ्राम रूट रोहित, महिला उद्यमी एसजे ऑर्गेनिक्स, ग्रीन सस्टेनिबलिटी अवार्ड एबीसी फ्यूल, फूड प्रोसेसिंग में लिटिल चेरी, इमरजिंग एमएसएमई सिवाया सोल्यूशन, गुणवत्ता मानक में एम लेंस, स्वदेशी निर्माण लोहितक सर्किट, औद्योगिक नवाचार में मल्टीमेक्स इंजीनियरिंग और खेल में हेगा स्पोट्र्स को सम्मान मिला।
परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट द्वारा उद्योग मंदिर में संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सरकार की योजना, टेक्नोलॉजी और अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में गैस सप्लाई को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।
