मेरठ /दिल्ली 07 सितंबर (प्र)। बिश्नोई सभा हिसार द्वारा बिश्नोई मंदिर से प्रकाशित अमर ज्योति पत्रिका का गुरू जम्भेश्वर जी महाराज के जन्म उत्सव पर 132 पृष्ठ की कलर फुल प्रकाशित की गई पत्रिका अपने आपमें बिश्नोई समाज और उससे संबंध धार्मिक स्थलों और समाज के महापुरूषों के बारे में जानकारियों से युक्त है।
75 वर्ष से प्रकाशित अगस्त सितंबर 2024 का संयुक्त अंक 8/9 प्रकाशित अंक में विभिन्न लेखकों द्वारा जो जानकारी से युक्त लेख प्रकाशित किये गये है वो अपने आप में अनुकर्णीय है और बिश्नोई समाज की जीव जन्तु और पेड़ पौधों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण और आम आदमी को विस्तार से जानकारियां तथा बिश्नोई समाज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने में सक्षम नजर आई और लगा कि गुरू जम्भेश्वर जी महाराज के दिखाये मार्ग तथा उनके द्वारा निर्धारित नियम और संदेशों के प्रचार प्रसार में पत्रिका का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
पत्रिका की लोकप्रियता और इसके प्रकाशकों की अच्छी सोच और बिश्नोई समाज के प्रति समर्पण को कितना पसंद किया जाता है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पत्रिका में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों व्यापारियों समाजिक शैक्षिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने अपने अपने विज्ञापन देकर पत्रिका को आर्थिक रूप से मजबूत करने का बड़ा प्रयास किया है।
बिश्नोई समाज के मंदिरों गुरू जम्भेश्वर मंदिर हिसार के अतिरिक्त गुरू जी के अवतर स्थल पीपासर, ज्ञान स्थल सम्भराथल धोरा, निज मंदिर मुक्ति मुकाम समाधि स्थल, जांगलू धाम, लालासर साथरी, पावन धाम रोटू तहसील जायल नागौर, तीर्थ शिरोमणि जाम्भोलाव फलौदी जोधपुर, लोदीपुर धाम मुरादाबाद सहित मंदिरों के बारे में अच्छी जानकारियां दी गई है। इसके अतिरिक्त मेरठ के पांडवनगर, उत्तराखंड़ जसपुर मैन बाजार के अलावा मुम्बई ऋषिकेश और दिल्ली सहित देश भर में मंदिर स्थापित है। और जहां नहीं है धीरे धीरे गुरू जम्भेश्वर जी की प्रेरणा से अब समाज की नई पीढ़ी बुजुर्गों के मार्गदर्शन में बनाने के लिए अग्रसर है। इसके अलावा बिश्नोई सभा हिसार बिश्नोई सभा पंजाब अबोहर बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर बिश्नोई सभा पारता बिश्नोई सभा धर्मशाला कुरूक्षेत्र बिश्नोई मंदिर समिति बुढ्ढा जौहर रायसिंग नगर जिला अनुपम नगर राजस्थान बिश्नोई सभा रतिया फतेहपुर हरियाणा बिश्नोई सभा मेरठ के पदाधिकारी समाज में गुरू जी के आर्दशों को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रहे है।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्य गुरू जम्भेश्वर जी महाराज और समाज के अन्य प्रेरणास्रोत संत महात्माओं के सिद्धांतों व प्रवचनों को घर घर तक पहुंचाने काम अमर ज्योति के माध्यम से बिश्नोई सभा हिसार व संपादक डा0 माया बिश्नोई द्वारा अमर ज्योति पत्रिका के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है जिसके लिए डा0 माया बिश्नोई और उनके सभी सहयोगी बधाई व शुभकामनाओं के पात्र है। और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि देश के अन्य जिलों में रहने वाले पर्यावरण संतुलन जीव जन्तु की रक्षा पेड़ पौधों की सुरक्षा भी करते हुए बिश्नोई समाज के लोग बुजुर्ग और युवाओं में तालमेल बनाकर गुरू जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही अमर ज्योति जैसी पत्रिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
घर आंगन तक ज्ञान दीप की रोशनी पहुंचाने में सक्षम गुरू जम्भेश्वर भी की जन्मदिवस जन्माष्टमी पर प्रकाशित बिश्नोई समाज की पत्रिका अमर ज्योति की समीक्षा प्रस्तुति सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव मेरठ रिपोर्ट ताजा खबर ऑन लाईन चैनलों के चेयरमैन मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक अंकित बिश्नोई मेरठ।