अहमदाबाद 20 अगस्त। गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें छात्र की मौत हो गई। इस हमले का आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र पर लगा है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।
दरअसल यह घटना 19 अगस्त की है। 10वीं का छात्र अपने चचेरे भाई के साथ सेवेंथ डे स्कूल में पढ़ता है। छुट्टी के बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी 8वीं के छात्र से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सामने वाले पर वार करके मौके से फरार हो गया।
चाकू लगने से बाद छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्कूल के बाहर मनिषा सोसाइटी के गेट के पास हुई. CCTV फुटेज में छात्र पेट पकड़े स्कूल परिसर में दिखाई दे रहा है. स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने उसे देखा और तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचना दी. इस मामले की पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों छात्र एक-दूसरे को जानते थे और बहस के दौरान 8वीं के छात्र ने अपने पास छिपा कर रखी छुरी निकाली और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. छात्र को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है.
छात्र की मां ने खोखरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और अन्य छात्रों के बयान भी दर्ज किए हैं. हालांकि आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसके सामाजिक व्यवहार की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जमानत प्रक्रिया के तहत पुलिस उसके घर, स्कूल और दोस्तों से जानकारी जुटा रही है. नाबालिग को थाने में नहीं रखा गया, उसे संप्रेक्षण गृह में रखा गया है और वहीं से उसे बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.