नई दिल्ली 20 अगस्त। मलयालम एक्टर पाला सुरेश अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर का हार्ट अटैक से 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर से पाला सुरेश के फैंस का दिल टूट गया है। पिछले कुछ दिनों से पाला सुरेश का इलाज कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। अब खबरों के मुताबिक पाला सुरेश अपने घर पर ही बेहोशी की हालत में मिले, जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब तक काफी देर हो गई थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।
अपनी मिमिक्री से ऑडियंस के दिल में छाने वाले पाला सुरेश अपने किराए के घर में ही बेहोश मिले। डॉक्टर की रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें नींद में ही दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद जब तक पाला सुरेश को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक काफी देर हो गई थी और वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। उनके जाने से मलयालम इंडस्ट्री के एक्टर्स दुख में डूब गए हैं।
पाला सुरेश ने स्टेज पर मिमिक्री कर तीन दशक तक ऑडियंस के दिल पर राज किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की मिमिक्री कर पाला सुरेश घर-घर में मशहूर हुए थे। वो हूबहू ओमन चांडी की नकल करते थे, परफॉर्मेंस के दौरान पाला सुरेश अपने किरदार में ऐसे घुस जाते थे कि लगता था वो मिमिक्री नहीं कर रहे बल्कि सच में ओमन चांडी ही हैं।
पाला सुरेश कोट्टायम जिले के वेल्लिलप्पल्ली के रहने वाले थे। वहीं फिल्मों के साथ-साथ वो टीवी इंडस्ट्री के भी जाने-माने चेहरे बन गए थे। साल 2013 में रिलीज हुई ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी’ फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। अब पाला सुरेश के जाने के बाद उनकी फैमिली में पत्नी दीपा और उनके दो बच्चे, देवानंद और देवकृष्ण रह गए हैं।