Wednesday, April 23

फॉर्म सत्यापन के लिए 11 तक खुलेगा बीएड पोर्टल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 अप्रैल (प्र)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएड अंतिम वर्ष में परीक्षा फॉर्म सत्यापित नहीं कराने वाले 2262 छात्रों को राहत दे दी है। ऐसे छात्रों के लिए आज से 11 अप्रैल तक पोर्टल खुला रहेगा। कॉलेज 11 अप्रैल तक उक्त विद्यार्थियों के फॉर्म सत्यापित कर सकते हैं। ऐसा नहीं होने पर सीसीएसयू इन छात्रों के बार कोड तैयार नहीं करेगा और वे 14 अप्रैल से प्रस्तावित बीएड प्रैक्टिकल में बाहर हो जाएंगे। विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को सैद्धांतिक परीक्षा से भी रोकने की चेतावनी दी है। जिन छात्रों के आंतरिक परीक्षा के अंक सैद्धांतिक परीक्षा से पहले पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए उनके प्रवेश पत्र भी जारी नहीं होंगे।

बीओटी की परीक्षाएं 21 अप्रैल से
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएमआरडीआईटी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 10 से एक और बीओटी चतुर्थ वर्ष की 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दो से पांच बजे की पाली में होंगी। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को उक्त कार्यक्रम जारी कर दिया।

पीजी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम जारी
एमए ड्राइंग पेंटिंग, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, होम साइंस, इतिहास, गणित, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सैन्य अध्ययन, एमएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, एमएड तृतीय सेमेस्टर और बीएएमएस द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परिणाम जारी कर दिए हैं।

पीएचडी फैलोशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कैंपस एवं कॉलेजों में शोधार्थियों को दी जाने वाली पीएचडी फैलोशिप के आवेदन जारी कर दिए हैं। शोध विकास समिति (आरडीसी) की संस्तुति के बाद पीएचडी में पंजीकृत ऐसे छात्र जिनकी सालाना आय पांच लाख रुपये से कम है, वे फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 31 मार्च तक आरडीसी प्रक्रिया पूरी कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार, अर्ह विद्यार्थी 28 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन जमा करा सकते हैं। छात्र आवेदन प्रारूप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply