Friday, August 29

गैंगवार में हुई फायरिंग केस में लापरवाही के चलते बहसूमा एसओ सस्पेंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अगस्त (प्र)। बहसूमा में कालू और गोलू गैंग के बीच हुई गैंगवार में चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस बात को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। इसी को लेकर बहसूमा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

बहसूमा में रहावती गांव के बाहर कौल मार्ग पर मंगलवार को गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गैंगवार हुई थी। गोलू और कालू गैंग के बदमाशों में मंगलवार को हुई गैंगवार में 50 राउंड फायरिंग हुई थी। दो बाइकों को भी आग लगा दी थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। इस वारदात की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। गुरुवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने एसएसपी विपिन ताडा को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने एसपी देहात से दो दिन में दोनों गैंग के बदमाशों की पहचान कर कुंडली खंगालने के निर्देश दिए थे। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी का े10 टीमें गठित की थी।

वहीं, पुलिस ने शिवम उर्फ गोलू गैंग से पांच और कालू रामनगर गैंग से चार एवं कई अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार देर रात इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को दो तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गोलू के पिता सुभाष को साजिश रचने के आरोप में जेल भेजा गया और कालू वर्तमान में जेल में बंद है। इसी मामले में कालू गैंग के अतुल भाटी निवासी झुनझुनी, पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन, दीपांशु ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर, आरोपियों के सरेंडर करने को लेकर पुलिस की किरकिरी हुई है। ऐसे में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसओ बहसूमा भूपेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। भूपेंद्र कुमार को नौ अगस्त को ही थाने का चार्ज दिया गया था।

एसएसपी ने बताया कि दोनों गैंग के सभी बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कालू गैंग के अभिषेक उर्फ पोलार्ड, मिथुन उर्फ मयंक, दीपांशु और अतुल भाटी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पुलिस ने पांचवें बदमाश विनीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इससे पहले गोलू गैंग के सरगना शिवम उर्फ गोलू के पिता सुभाष समेत पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एसओ बहसूमा को सस्पेंड कर दिया गया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया है। वहीं, किन लोगों ने आरोपियों की निगरानी में चूक की, यह भी पता किया जा रहा है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply