
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 25 जुलाई (विशेष संवाददाता)। ग्रामीण परिवेश के विज्ञानी गतिविधियों के प्रति रूझान रखने वाले हजारों बच्चों को विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी कराकर आगे बढ़ने का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत 2000 बैच के आईएएस बलिया के सीडीओ ओजस्वी राज द्वारा जानकारों के अनुसार भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चलें कि इस बारे में उनके द्वारा यूपी की पहली एस्ट्रोलैब अमृतकाल बनाई गई। उसके माध्यम से अपने जिले के गांवों के बच्चों को विज्ञान का ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है। स्मरण रहे कि दिल्ली निवासी बीटेक मैकेनिकल और एलएलबी शिक्षा प्राप्त आईएएस ओजस्वी राज की पहली तैनाती अंबेडकरनगर दूसरी मेरठ एसडीएम और तीसरी सीडीओ बलिया है। गरीब बच्चों की शिक्षा का विचार कर उसे आगे बढ़ाने के मामले में उनकी पत्नी कृतिका अग्रवाल और अन्यों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
ओजस्वी राज के इस प्रयास की सफलता का आभास इससे भी होता है कि उनकी उपलब्धियों के बारे में बीबीसी लंदन ने भी इसको अपनी कवरेज दी। इस ऐप के माध्यम से बच्चों को अंतरिक्ष सितारों और वैज्ञानिक तरीकों के बारे में गहनता से समझाया जा रहा है। अभी तक यह कहा जा सकता है कि यह योजना ग्रामीण बच्चों को आगे लाने के लिए जल्दी ही पूरे प्रदेश में लागू हो सकती है। भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी ने कहा कि भविष्य में उनका यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी की साक्षरता को बढ़ावा देने की योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्मरण रहे कि ओजस्वी राज इससे पहले ढाई साल तक संसद में विद्या अधिकारी के पद पर रहकर भी कार्य कर चुके हैं।

