Tuesday, October 14

भूडबराल और मोदीपुरम में स्थानांतरित होगा भैंसाली बस अड्डा, जमीन अधिग्रहण संबंधी अंतिम बाधा भी दूर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 सितंबर (प्र)। रोडवेज का भैंसाली बस अड्डा जल्द शहर के लिए भूडबराल और मोदीपुरम में जमीन अधिग्रहण संबंधी अंतिम बाधा दूर हो गई है। दोनों बस अड्डों के लिए 39,930 वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण संबंधी डीएम की घोषणा के बाद अब 30 दिन बाद भूमि मालिकों के खातों में अवार्ड (मुआवजा) की राशि भेज दी जाएगी। पुनर्वास नीति के तहत भी 79 परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। शीघ्र इस जमीन पर कब्जा प्राप्त करके प्रशासन एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) को बस अड्डों के निर्माण के लिए सौंप देगा।

मेरठ शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को दो हिस्सों में बांटकर शहर के बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के माध्यम से भूडबराल और मोदीपुरम में बस अड्डों का निर्माण कराया जाएगा। इनके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पिछले एक साल से जारी थी। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया को गुरुवार को पूरा कर लिया गया। दोनों बस अड्डों के लिए चार गांवों की 39,930 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। भूडबराल बस अड्डे के लिए 28,082 वर्ग मीटर और मोदीपुरम के लिए 11,848 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

जमीन अधिग्रहण के दौरान भूमि प्रदन करने वाले प्रभावित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता भी दी जानी है। भूडबराल बस अड्डे की जमीन में 31 तथा मोदीपुरम बस अड्डे की जमीन में 48 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। सभी को 5.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इन गांवों की भूमि का अधिग्रहण होगा
भूडबराल, सिवाया, पल्हैड़ा, दुल्हैड़ा।

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह का कहना है कि दोनों बस अड्डों का जल्द से जल्द निर्माण कराकर शहर को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। जनता को शहर के बाहर बस अड्डों की सुविधा मिलेगी । भूमि अधिग्रहण की अंतिम घोषणा कर दी गई है। जल्द एनसीआरटीसी को भूमि सौंपी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply