मेरठ, 24 दिसंबर (प्र)। संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में आज कमिश्नरी पर भीम आर्मी जय भीम संगठन ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि देश के गृहमंत्री के द्वारा जो टिप्पणी भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की गई है उसको देश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है क्योंकि डॉ भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता है और देश के वंचित और शोषित और पीड़ित उपेक्षित मजलूमों के मसीहा अर्थात असली भगवान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही हैं इसलिए देश उनका अपमान की भ सूरत में देश बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है महोदय इस विषय को गंभीरता से लेना अति आवश्यक है और भाजपा शासन में आजादी के बाद यह अपमान देश कभी नहीं भूल पाएगा क्योंकि जिस प्रकार से टिप्पणी की गई है वह बहुत ही निंदनीय है क्योंकि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर किसी भगवान से कम नहीं है वह भारत देश में ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी ऐसी विचारधारा है समानता बंधुत्व स्वतन्त्रता सबको रोटी कपड़ा और मकान सभी जाति धर्म पंथ के लोगों को एक सूत्र में बांधने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही हैं इसलिए उन पर कुछ भी कहना देश व विदेश के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं महोदय अगर इस प्रकरण में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन अंतरराष्ट्रीय आंदोलन भी बन सकता है इसलिए माननीय गृह मंत्री को या तो माफी मांगनी चाहिए या अपने शब्द वापस लेने चाहिए अन्यथा उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए महोदय इस विषय में बहुत ही गंभीरता से लेकर कार्रवाई करना अति आवश्यक है। अन्यथा यह आंदोलन अंतरराष्ट्रीय आंदोलन बनने जा रहा है। यदि केंद्र सरकार अगर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान देना चाहती है तो इस प्रकरण में जरूर कार्रवाई करेगी अन्यथा अपना पक्ष भी स्पष्ट करने की आवश्यकता है।
बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में कमिश्नरी पर भीम आर्मी जय भीम संगठन का प्रदर्शन
Share.