Wednesday, December 25

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 1334 अपात्र मिले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में एक बार फिर 1334 अपात्र मिले। इन सभी के आवेदनों को निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इससे पूर्व भी दो बार सैकड़ों आवेदक फर्जी मिले थे।

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी व अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित निर्माण (बीएलसी) घटक के डीपीआर में विभिन्न कारणों से कुल 1334 आवेदक अपात्र पाए गये हैं। इन सभी 1334 अपात्र पाए गए आवेदकों का निरस्तीकरण किया जाना आवश्यक है।

डूडा पीओ की ओर से अपात्र लाभार्थियों की सार्वजनिक सूचना जारी कर सूची नगर निगम कार्यालय और डूडा कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। डूडा पीओ के अनुसार 27 दिसंबर तक अपात्र आवेदक अपनी पात्रता के संदर्भ में अपर नगर आयुक्त (तृतीय) नगर निगम मेरठ कार्यालय अथवा डूडा कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 27 दिसम्बर 2024 के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा, साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इससे पूर्व जुलाई में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 390 आवेदक अपात्र घोषित किये गये थे।

लाभार्थी आधारित निर्माण
इस योजना के तहत बीएलसी में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित पात्र परिवारों को अपनी उपलब्ध भूमि पर 45 वर्ग मीटर तक के नए पक्के मकान (एक बारहमासी आवास इकाई) के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Share.

About Author

Leave A Reply