Tuesday, October 28

बीको शोरूम के विज्ञापन में पीएम सीएम का फोटो बना चर्चा का विषय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ 16 अक्टूबर – दीपावली बचत उत्सव दिन हो या रैन दे चैन ही चैन शब्दों के साथ १४९ पुरानी दिल्ली चुंगी स्थित बीको शोरूम के छपे एक विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से युक्त छपे एक विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। आज कुछ जानकारों ने इसे पढ़कर कहा कि यह तो नियम विरूद्ध और दंडनीय अपराध है क्योंकि प्रधानमंत्री सहित किसी भी बड़े वीआईपी और जनप्रतिनिधि की फोटो बिना सरकार की अनुमति के उपयोग नहीं कर सकता। फिर यह तो विज्ञापन में छपी और वो भी इस अंदाज में जैसे उनके द्वारा इस विज्ञापन का प्रमोशन किया जा रहा हो। जानकारों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले देश के एक शीर्ष उद्योगपति द्वारा अपनी कंपनी के विज्ञापन में पीएम की फोटो का उपयोग किया गयाथा जिसे बाद में कई परेशानियों से गुजरना पड़ा। क्योंकि नरेंद्र मोदी देश के सर्वोच्च राजनेता होने के साथ पीएम भी हैं इसलिए लोगों का मानना है कि केंद्रीय गृह और कानून मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि ऐसे तो कोई भी अपने निजी हितों के लिए ऐसे महान लोगों के फोटो का उपयोग करने लगेगा।
पूर्व में फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकारों ने ऐसे मामलों को लेकर अदालत का द्वार खटखटाया था। उनका कहना था कि हमारे फोटो का बिना अनुमति उपयोग किया जा रहा है। इस पर रोक तो लगी ही दोषियों पर कार्रवाई की बात चल रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को ध्यान देकर इस प्रकार से पीएम और सीएम के फोटो छापे जाने पर कोई कानूनी रोक है तो उन्हें विज्ञापनदाता पर कार्रवाई करनी ही चाहिए।

Share.

About Author

Leave A Reply