Sunday, September 15

बिजली बंबा बाईपास कल से पांच दिन के लिए बंद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 सितंबर (प्र)। बिजली बंबा बाईपास का रेलवे फाटक कल से पांच दिनों तक बंद रहेगा। रेल ट्रैक की मरम्मत के लिए 4 सितंबर की सुबह पांच बजे से लेकर 8 सितंबर की रात आठ बजे तक बिजली बंबा बाईपास पर यातायात पूर्णतया बंद रहेगा।
पांच दिनों तक इस मार्ग के बंद रहने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रोजाना इस मार्ग से एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। यातायात पुलिस इन पांच दिनों में वैकल्पिक मार्ग तलाशने में जुटी है, ताकि शहर में जाम न लगे और राहगीरों को भी परेशानी न हो।

हापुड़ मेरठ रोड को दिल्ली-मेरठ रोड को बिजली बंबा बाईपास जोड़ता है। रोजाना इस मार्ग पर भारी भीड़ होने के कारण जाम के हालात बने रहते हैं। इस मार्ग पर मेरठ हापुड़ खुर्जा रेल मार्ग पड़ता है। मार्ग पर फाटक बंद रहने से कई किलोमीटर लंबा जाम लगना आम बात है। इस मेरठ- हापुड़ रेल मार्ग से वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने पर रेल मार्ग की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके लिए बिजली बंबा बाईपास फाटक को पांच दिनों तक बंद रख कर ट्रैक की मरम्मत और पत्थरों को बदलने का काम होगा। इस लिए 4 सितंबर की सुबह सात बजे से लेकर 8 सितंबर की रात आठ बजे तक इस फाटक को लगातार बंद रखा जाएगा पांच दिनों तक फाटक बंद रहने और यातायात अवरुद्ध होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मार्ग का तमाम यातायात शहर के अंदर से होकर आएगा, जिससे जाम के हालात बने रहेंगे।

बुलंदशहर रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ जगवीर सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने के कारण इस ट्रैक की मरम्मत जरूरी है। चार सितंबर से लेकर आठ सितंबर तक फाटक बंद रखा जाएगा। यहां से यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। इस संबंध में यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए जिलाधिकारी मेरठ और एसपी यातायात मेरठ को पत्र लिखा गया है।
उधर, एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि रेलवे का पत्र मिला है। पांच दिनों तक फाटक बंद रखने की बात कही गई है इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशा जा रहा है। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाकर वार्ता की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply