मेरठ, 07 अप्रेल। जनपद में कांग्रेस की पहचान समझे जाने वाला सेठी परिवार आज विधिवत रूप से भाजपाई हो गया। विस्मरण रहे की तीन दशक तक इस महानगर में विधायक और मंत्री के रूप में कांग्रेस का परचम फहराने वाले स्वर्गीय सरदार अजीत सिंह सेठी के पुत्र डी एस सेठी और जी एस सेठी आज भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेस के स्थान पर साकेत स्थित उनके घर पर भाजपा के झंडे लहरा रहे थे जो इस बात का प्रतीक था कि महानगर में भाजपा का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है प्रातः 9 बजे मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल का जोरदार स्वागत शहर के प्रमुख नागरिकों के साथ डी एस सेठी और जि एस सेठी व दीपराज सेठी आदि ने परिवार के सदस्यों संग मेयर हरिकांत अहलूवालिया की उपस्तिथि में सरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया लगभग 1 घंटे चले स्वागत कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और समाज के नागरिकों द्वारा अरुण गोविल का स्वागत किया गया ।
इस मौके पर एपेक्स ग्रुप के चैयरमेन अतुल गुप्ता, एडको ग्रुप के चेयरमैन वरुण अग्रवाल, डॉ संजय गुप्ता हैल्थकेयर, एलेक्जेंडर क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, शुभेन्द्र मित्तल, रवि मेहरोत्रा एड, अजय रस्तोगी, शम्मी सप्रा, विशाल जैन विद्या, शम्मी सप्रा, मनमोहन सप्रा, वरिष्ठ पत्रकार पंकज जोली, अनिल सरीन , वशिष्ट गर्ग तान्या, डॉ ईश्वर सिंह, डॉ सूरी, अविनाश जुनेजा, जयशंकर बिल्ला, अनिल सरीन, चिन्मय जैन अजंता, सनी अग्रवाल पाम रिसोर्ट, सोशल मिडिया एसोसिएशन एस एम ए के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिशनोई, एलेक्जेंडर क्लब के पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल, शुभंकर शर्मा , सनी बक्शी, गौरव माहेश्वरी , मनमोहन ढल, सपन सोढ़ी, पुनीत सादमा मौजूद रहे ।