Saturday, September 7

भाजपा नेता अंकित चौधरी की मानी मांग, 22 को बंद रहेगी मीट की दुकानें 

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जनवरी (प्र)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की थी। जिस मांग को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी मेरठ श्री दीपक मीणा द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए 22 जनवरी को मीट की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये है। जिसका आम नागरिकों ने भी स्वागत किया है।

बताते चले कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसीएम रश्मि को सौंपा। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी के साथ युवा मोर्चा के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के माध्यम से सीएम योगी के नाम सौंपे ज्ञापन में अंकित चौधरी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रदेश भर में मीट की दुकानें बंद रखने की मांग उठाई थी।

Share.

About Author

Leave A Reply