रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में होता है नई ऊर्जा का संचार- डा0 अमित चौधरी
मवाना/ मेरठ 11 नवंबर (प्र)। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ के प्रतिष्ठित संस्थान रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मवाना में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में छात्रों और संकाय सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। भारतीय चौरिटेबल ब्लड बैंक से आए चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने इच्छुक रक्तदाताओं की सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच की और स्वस्थ पाए जाने पर रक्त लिया। जिनके हीमोग्लोबिन का स्तर कम था, उन्हें रक्तदान करने से मना कर दिया गया, जिससे केवल स्वस्थ और योग्य व्यक्तियों का ही रक्त लिया गया।
प्रधानाचार्य डा0 अमित चौधरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस शिविर में रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ, गौरीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदि के छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने समाज सेवा में अपना योगदान दिया। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल, चीफ प्रॉक्टर राहुल पोसवाल, प्रवेश प्रभारी सुमित काकरण, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संजीत सिंह, और रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ से पंकज भारद्वाज जैसे प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहें, जिन्होंने इस पुनीत कार्य का समर्थन किया। रक्तदान शिविर रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की समाज सेवा और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।