



मेरठ 04 सितंबर (प्र)। शहर के प्रमुख नागरिकों के प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब को 14 सितंबर को होने वाले चुनाव में परिवर्तन परिवार और अलेक्जेंडर ग्रुप के उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए दोनों पैनल के उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी एसपी देशवाल और सपन सोढ़ी एडवोकेट की उपस्थिति में नामांकन किया। क्योंकि नामांकन पत्र एक बक्से में डाले जा रहे थे इसलिए खबर लिखे जाने तक दोनों पैनलों से अलग अगर किसी ने नामांकन किया तो किस पद के लिए वो पता नहीं चल पाया था।
सुबह 10 बजे के लगभग अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी राकेश जैन विपिन अग्रवाल पैनल के साथ ही परिवर्तन परिवार के उम्मीदवार अपना चुनाव लड़ा रहे संजीव रस्तोगी झनकार संजय रस्तोगी सीए आदि के साथ जय प्रकाश अग्रवाल जेपी उपाध्यक्ष संजय कुमार द अध्ययन सचिव और राहुल दास दास हुंडई कोषाध्यक्ष के द्वारा समर्थकों की भारी उपस्थिति के बीच नामांकन किया गया। 10 बजे से 12 बजे तक हुए नामांकन में किस किस ने पर्चा भरा वो शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच स्पष्ट होगा। पहली बार नामांकन के दिन 1367 सदस्यों वाले क्लब में इस बार उम्मीदवारों के समर्थकों की भी काफी भीड नजर आई। प्रमुख रूप से उपस्थितों में आकाश खन्ना अध्यक्ष आबू लेन व्यापार संघ नवीन अरोड़ा अपार अग्रवाल अमन अग्रवाल गौरव रस्तोगी धर्म महाजन विनय महाजन राजकुमार अग्रवाल ठेकेदार बिल्डर के अलावा टी एंड टी ग्रुप से अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी राकेश जैन विपिन अग्रवाल सन्नी अग्रवाल के अलावा विवेक गर्ग तान्या अंकित बिश्नोई रवि कुमार बिश्नोई सरदार छोटू उत्कर्ष जैन अविनाश जुनेजा आदित्य गुर्जर आलोक बंसल संदीप गोयल (एपेक्स) अरविन्द जैन (लाली) अंकुर रस्तोगी (बीडी) आदि विशेष रूप से नजर आये। दोनों पैनलों के सदस्य इस प्रकार है।
अलेक्ज़ेंडर एथलेटिक क्लब में परिवर्तन परिवार की टीम के उम्मीदवार
- जे. पी. अग्रवाल – उपाध्यक्ष
- संजय कुमार – माननीय सचिव
- राहुल दास -कोषाध्यक्ष
कार्यकारिणी सदस्य–
- अंशुल अग्रवाल
- अनुपम गुप्ता
- सीए कमल अग्रवाल
- करण अरविन्द जैन (लाली)
- निमिष खेत्रपाल ( निशु ) जय शंकर की
- ओम रस्तोगी (सुधीर रजबन)
- राम कुमार गुप्ता (खेमा)
- शैलेन्द्र रस्तोगी
- सिद्धांत अग्रवाल
- सोरभ अरोड़ा (दिव्या पम्प्स)
- उमेश अग्रवाल शारदा ने अपना नामांकन किया।
