शामली 16 अगस्त। शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी के पास बीते दिनों एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव पर चोटों के निशान और शरीर का कुछ हिस्सा कटा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतका की पहचान गुड़िया पुत्री मैक्सिंग, निवासी नजदीकी गांव से हुई। शव घटनास्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर से लाकर फेंका गया था।
पुलिस की पूछताछ में गुड़िया के भाइयों ने पहले भटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बहन ने डांट-फटकार के बाद खुदकुशी कर ली थी। आरोप है कि मौत के बाद सच्चाई छिपाने के लिए दोनों भाइयों ने शव को रेडी में डालकर नहर किनारे बाग में फेंक दिया और थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।
गांव में चर्चा है कि गुड़िया का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने कई बार विरोध किया लेकिन लड़की नहीं मानी। सम्मान के दबाव में आकर भाइयों ने ही उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। कांधला थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लड़की के भाई कपिल उर्फ पपिन व सचिन ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन (16 ) को काफी डांटा था. इसी बात से क्षुब्ध होकर बहन ने आत्महत्या कर ली. बहन द्वारा सुसाइड करने से हम डर गए और बहन के शव को छुपाने के उद्देश्य से रेहड़े में रखकर गांव से निकल गए. गांव में रात्रि में पहरा होने के कारण लोगों ने पूछा तो मां की तबीयत खराब होने और कांधला ले जाकर दवाई दिलाने की बात कही. इसके बाद बहन के शव को भारसी गेट के पास नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में डाल दिया. अगले दिन बहन के घर से चले जाने की झूठी रिपोर्ट लिखा दी थी और ढूंढने का झूठा प्रयास कर रहे थे. पुलिस भी हमसे बार-बार पूछताछ कर रही थी. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद साफ होगी।