मेरठ 16 अगस्त (प्र)। पिछले कई दशक से हरित प्रदेश बनाने की चली आ रही मांग को पहले पूर्व विधायक सोहनवीर सिंह तोमर व सुरेन्द्र प्रताप जी द्वारा काफी प्रभाव से अपने जीवन में उठाया जाता रहा। अब इस मांग को रालोद के बागपत से सांसद डा0 राजकुमार सांगवान द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। और उन्होंने इस संदर्भ में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी हरित प्रदेश निर्माण समिति अराजनीतिक के पदाधिकारी व सदस्यों को देते हुए कहा कि उनके द्वारा पूरजोर तरीके से हरित प्रदेश बनाने के प्रयासों के लिए किये जा रहे संर्घष को सहयोग दिया जाएगा।
स्मरण रहे कि आज बागपत रोड स्थित वर्तमान में हरित प्रदेश निर्माण समिति अराजनीतिक के अध्यक्ष मनीष प्रताप के निवास पर उनकी अध्यक्षता एवं हरित प्रदेश अभियान में सक्रिय रहे डा0 मैराजुद्दीन के पुत्र बदर महमूद के संचालन में एक बैठक हुई। प्रातः 11 बजे वरिष्ठ राजनेता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संरक्षक चौ0 यशपाल सिंह शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह युवा भाजपा नेता अंकित चौधरी जगत सिंह एडवोकेट शक्तिराज एडवोकेट सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सचिव पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा एलएलबी पूर्व पार्षद राकेश रस्तोगी सेवानिवृत्त अधिकारी कोमल सिंह आदि की उपस्थिति में शुरू हुई बैठक में मौजूद हरदिल अजीज सांसद और वर्तमान में अपने क्षेत्र बागपत के साथ ही मेरठ और गाजियाबाद से आनेवाले नागरिकों की समस्याओं का भी समाधान करने में लगे डा0 राजकुमार सांगवान से मांग की गई कि इस मामले में केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात के लिए समय लेकर उन्हें ज्ञापन दिया जाए और इस हरित प्रदेश निर्माण समिति अराजनीतिक के लिए जारी संर्घष में उनका सहयोग प्राप्त किया जाए। रालोद के कॉर्डीनेटर सुरेन्द्र शर्मा व चौ0 यशपाल सिंह और डा0 कर्मेन्द्र सिंह आदि ने भी इस मौके पर अपने सारगर्भित संबोधन से इस आंदोलन को बल देने का प्रयास किया। सर्वप्रथम बैठक में पहुंचे सांसद डा0 राजकुमार सांगवान का स्वागत किया गया, तद्पश्चात जो बैठक शुरू हुई उसमें मौजूद अतिथि मंचासीन नजर आ रहे है।