Tuesday, April 22

बसपा ने सातों विधानसभा क्षेत्रों की कमेटियां गठित कीं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 मार्च (प्र)। यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव में पुराना जनाधार पाने के लिए बसपा संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा ने सातों विधानसभा क्षेत्रों की कमेटियां गठित कर दीं। बसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में पूर्व को आडिनेटर अमल सिंह जाटव, राजकुमार जाटव, राज कुमार दूधली, तुनेश, तरुध दायल, बाबूराम जाटव, धर्मवीर सैनी, परवेज और विनोद जाटव मौजूदगी में कमेटियों का गठन किया गया। शहर विधानसभा कमेटी में प्रबुद्ध जाटव, कांति प्रसाद को प्रभारी, उमेश सिद्धार्थ को अध्यक्ष, नदीम खान को उपाध्यक्ष, इकबाल अब्बासी को महासचिव, यशपाल को सचिव, रोहतश कर्दम को कोषाध्यक्ष, रवि कुमार को बामसेफ संयोजक, भूपेन्द्र सिंह को बीवीएफ संयोजक, हशमत मलिक को महानगर अध्यक्ष बनाया गया।

कैंट विधानसभा क्षेत्र कमेटी में मोहित कश्यप, ईश्वर सिंह को प्रभारी, आदित्य सिंह को अध्यक्ष, साहिल सैफी को उपाध्यक्ष, मनोज पाल को महासचिव, वैष्णो शरण को सचिव, टीटू शर्मा को कोषाध्यक्ष ओमवीर को बामसेफ संयोजक, सचिन कुमार को बीवीएफ संयोजक बनाया गया। सिवाल खास विधानसभा कमेटी में सुभाष कुराली, रवि जाटव को प्रभारी, केशपाल को अध्यक्ष, अकबर को उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति को महासचिव, योगेश ठेकेदार को सचिव, संदीप नेक को कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार को बामसेफ संयोजक, शिवम जाटव को बीवीएफ संयोजक बनाया गया।

किठौर विधानसभा कमेटी में महावीर प्रधान व अमित फौजी को प्रभारी, अकबर शेख को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र प्रजापति को महासचिव, मोहित कर्दम को सचिव, त्रिलोक चंद शर्मा को कोषाध्यक्ष, सूरजमल को बामसेफ संयोजक, तुषार कुमार को बीवीएफ संयोजक बनाया गया।

मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कमेटी में दिनेश काजीपुर व जगरूप जाटव प्रभारी, रामप्रकाश को अध्यक्ष, खालिद सैफी को उपाध्यक्ष, सुनील प्रजापति को महासचिव, प्रमोद शेरगढ़ी को सचिव, अनुज शर्मा को कोषाध्यक्ष राजकिशोर को बामसैफ संयोजक, चन्द्रपाल को बीवीएफ संयोजक बनाया गया।

सरधना विधानसभा क्षेत्र की कमेटी में पिंटू लोहिया व लनीश गौतम को प्रभारी, कर्मचंद पबरसा को अध्यक्ष, अजीज सैफी को उपाध्यक्ष, विजयपाल सैनी को महासचिव, अनित कुमार को सचिव, राहुल शर्मा को कोषाध्यक्ष, यतेन्द्र प्रताप को बामसेफ संयोजक, राम निवास को बीवीएफ संयोजक
बनाया गया।

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र कमेटी में हेमंत प्रधान, विमल कुमार को प्रभारी, ब्रिज पाल फौजी को अध्यक्ष, भोला चौधरी को उपाध्यक्ष, डा. सूरजपल को महासचिव, अरुण कुमार सचिव, नितिन मास्टर को कोषाध्यक्ष, विकास कुमार को बामसेफ संयोजक, आदेश कुमार को बीवीएफ संयोजक बनाया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply