मेरठ 29 मार्च (प्र)। मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें अधिकतर स्टेशनों पर सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग कार्य जारी हैं। इसके साथ मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, मोदीपुरम स्टेशन से मेट्रो के अलावा नमो भारत ट्रेन की भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह जानकारी एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि मेरठ में एनसीआरटीसी मेरठ के मोदीपुरम में नमो भारत का दूसरा डिपो तैयार कर रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस डिपो के पास मेट्रो स्टेशन भी बनाया जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों सहूलियत होगी। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का एक डिपो फिलहाल दुहाई में संचालित है। दूसरा डिपो मोदीपुरम में बनाया जा रहा है। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है और फिलहाल सिविल कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इस डिपो में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जैसे ट्रेनों की साफ-सफाई और धुलाई के लिए ऑटोकोच वॉशिंग प्लांट बनाया जाएगा। ऐसा वॉशिंग प्लांट फिलहाल दुहाई डिपो में संचालित है।
इसके साथ ही 1.2 किलोमीटर लंबा टेस्ट ट्रैक भी होगा, जिस पर ट्रेनों की टेस्टिंग होगी। डिपो स्क्रैप वार्ड और लॉजिस्टिक कार्यालय भी तैयार किए जाएंगे। ट्रेन की जांच के लिए 4 निरीक्षण ये लाइन (आईबीएल) और वर्कशॉप लाइन होंगी। इसके अलावा मोदीपुरम डिपो में स्टैबलिंग लाइन का निर्माण भी किया जाएगा, जिनपर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की कुल 34 ट्रेन खड़ी हो सकेंगी। आईबीएल लाइनें ट्रेनों की टेस्टिंग के लिए बनाई जाती हैं जबकि स्टैबलिंग लाइनों का प्रयोग ट्रेनों को खड़ा करने के लिए किया जाता है। वर्कशॉप लाइनों पर ट्रेनों के रखरखाव और तकनीकी खराबियों को दुरुस्त किया जाता है। हैवी इंटरनल क्लीनिंग लाइन पर ट्रेनों के भीतर की सफाई की जाती है। आईबीएल लाइनों पर ट्रेन की स्टेटिक और डायनामिक दो तरह की टेस्टिंग की जाती है। इस टेस्टिंग के बाद ट्रेन को मेन लाइन पर चलाने की प्रक्रिया आरंभ होती है।
यह एक ग्रेड स्टेशन होगा
मोदीपुरम में मेरठ मेट्रो का स्टेशन भी तैयार किया जा रहा है। ये ए-ग्रेड स्टेशन होगा, जिसके लिए दो एंट्री-एग्जिट बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी की तरफ से स्टेशन पर आने-जाने के लिए एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। पावली खास, दौराला, सकौती और पवारसा गांव के लोगों को इस स्टेशन के बनने से मोदीनगर, गाजियाबाद और दिल्ली जैसे शहरों तक पहुंचना और सुलभ व तीव्र हो जाएगा।
ये हैं मेरठ के स्टेशन
मेट्रो के लिए मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन आदि । इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, वेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन से मेट्रो के अलावा नमो भारत ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी अन्य स्टेशन केवल मेरठ मेट्रो के लिए होंगे।