Tuesday, September 17

भ्रष्टाचार के विरूद्ध समाज सुधार के लिए सक्रिय सीए संजय जैन हुए सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अप्रैल (प्र)। यूपी फिल्मस फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ने बीते शनिवार को अपने 23 वें प्राइड आफ मेरठ 2024 समारोह का आयोजन किया। इसमें कला, शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, विधि और चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली शहर की हस्तियों को प्रसिद्ध गायक मनहर उधास ने सम्मानित किया।

कैंट स्थित होटल डीरोज में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनहर उधास एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान दीक्षित, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. शमशेर सिंह और संयोजक विजय भोला के दीप प्रज्वलन से हुआ। यहां कव्वाली गायक सलीम राजा व जीनत बानो ने अपनी कव्वाली से समां बांधा। दर्शकों की तालियों के बीच मनहर उधास ने अपने कई सुपर हिट गीत हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे, तू कल चला जाएगा आदि की प्रस्तुति दी। तो पंडित महेंद्र रावल म्यूजिक स्कूल मवाना के कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। संजीव शर्मा एवं अन्य गायकों ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किए। आयोजन में अंबर दीक्षित व कुणाल दीक्षित सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी योगदान रहा।

इन्हें किया गया सम्मानित: बलिदानी अभिनव चौधरी (मरणोपरांत), डा. रामकुमार गुप्ता, उद्यमी अश्वनी गुप्ता, डा. ऋषि सिंघल, डा. प्रवीण पुंडीर, एडवोकेट रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, एडवोकेट डा. ओपी शर्मा, एडवोकेट अमित कुमार दीक्षित, योगेश चंद्र जैन, डा. रितु दीवान, मनोज गोयल, डा. रीता गुप्ता, संजीश्वर त्यागी, कमल ठाकुर, एडवोकेट देवाशीष भदौरिया, डा. साधना मित्तल, सेवानिवृत्त आइएएस आरके भटनागर, मोहित जैन, अनुराग अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, ऋषभ एकेडमी के सचिव समाज के विभिन्न क्षेत्रों सहित शिक्षा आदि में सुधार हेतु सक्रिय सीए संजय जैन, राजीव गुप्ता, सुरेश छाबड़ा, आनंद जौहरी, इंद्रजीत सिंह, पंडित महेंद्र रावल, चौधरी गजेंद्र सिंह, अजय चौधरी आदि।

Share.

About Author

Leave A Reply