Sunday, December 22

मिलावटी खाद्य सामग्री और मिलावट खोरो के विरुद्ध सोशल मीडिया पर नागरिकों को जागरूक करने हेतु चलाए अभियान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 सितंबर –  विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रह चुके वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों की एक बैठक आज मां अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित विमर्श किया गया, जिसमें खाद्ध पदार्थों में मिलावट का विषय प्रमुखता के साथ सामने आया और सभी सदस्यों ने अपने विचार भी इस गम्भीर मुद्दे पर रखें। सभी सदस्यों का यह मानना था कि खाद्ध पदार्थों में मिलावट से स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी सदस्यों का यह भी मानना था कि इस‌ महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और‌ प्रशासन को भी इस विषय पर गम्भीरता के साथ कार्य और कार्यवाही करनी चाहिए।‌ बैठक में यह राय सर्वसम्मति से बनी कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिल कर इस गम्भीर विषय पर वार्ता करेगा और‌ स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में जाकर जागरुकता अभियान भी चलाएगा। बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रहे डॉ. आरके भटनागर , सेवानिवृत्त आईएफएस धर्मवीर कपिल , हिन्दुस्तान समाचार पत्र के सम्पादक रहे वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार,दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के सम्पादक और सोशल मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक रवि कुमार बिशनोई , अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के ब्रजभूषण गुप्ता , सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा , वरिष्ठ समाजसेवी युवा ब्राह्मण समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक , संवाद इंडिया के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कौशिक , वरिष्ठ समाजसेवी रिचा सिंह , वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल , सोशल मीडिया एसोसिएशन के जिला इकाई के उपाध्यक्ष राज केसरी ,सौरभ दिवाकर , मितेन्द्र गुप्ता , अतुल त्यागी , पवन शर्मा , विभा सिंह , पूजा राजपूत , अक्षय सिसोदिया , तनिष्क चौधरी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर अपना सुझाव देते हुए श्री रवि कुमार बिशनोई ने कहा कि मिलावट और मिलावट खोरो के विरुद्ध कार्यवाही कराने और नागरिकों को जागरूक करने हेतु इस से होने वाले नुकसानों और नागरिकों को बचने के लिए सोशल मीडिया पर इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए । इस मामले में सोशल मीडिया एसोसिएशन एस एम ए का आपके साथ भरपूर सहयोग रहेगा ।

 

Share.

About Author

Leave A Reply