दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 28 सितंबर (विशेष संवाददाता) आज भारत में बढ़ते कर ब्रांड में से एक एमजी मोटर्स द्वारा अपनी अपनी इवी गाड़ी विंडसर ईवी को आज मेरठ सिविल लाइन स्थित ग्रैंड एमजी पर लांच किया गया। ग्रैंड एमजी पर आज सुबह 11 बजे कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ संचालक विवेक गर्ग, वशिष्ठ गर्ग व राजित गर्ग ने फीता काट कर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । ग्रैंड एम जी के डायरेक्टर राजित गर्ग ने कहा कि गाडी जल्दी ही भारतीय मार्केट में धूम मचाएगी और साथ ही इसकी टेस्ट ड्राइव बहुत ही जल्दी आम जनता के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी और आप इस गाड़ी को 11 हजार के शुल्क में बुक करा सकते है जो बुकिंग अगर आप खत्म करते है तो वापस हो जाएगा ।
शोरूम पर मौजूद कुछ देखने आए अतिथियों का यह भी कहना था कि गाड़ी बहुत ही अच्छी है और इसके फीचर्स भी आज के समय व आम आदमी की जरूरत के अनुकूल है भारत के पहले इंटेलिजेंट सीयूवी जिसकी कीमत 13,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। सीडान की शैली और एसयूवी की विशालता को मिलाकर एक शानदार व्यवसाय-क्लास अनुभव प्रदान करता है, जो आज के ग्राहकों के लिए उपयुक्त है। कार के बारे में जानकारी देते हुए हर्ष गर्ग ने बताया यह सीयूवी, भविष्यवादी एरोडायनामिक डिजाइन, आरामदायक और शानदार इंटीरियर्स, सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम और कई हाई-टेक फीचर्स से सुसज्जित है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी, तीन वर्षों के बाद 60 प्रतिशत बायबैक की सुनिश्चितता, और एमजी ऐप के माध्यम से सार्वजनिक चार्जर्स पर एक वर्ष की मुफ्त चार्जिंग जैसी विभिन्न पहलों के जरिए पूरी गारंटी दी गई है। विंडसर चार रंगों में उपलब्ध होगाः स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज, और टरक्वॉइज ग्रीन । इस मौके पर विवेक गर्ग, डाक्टर ओपी अग्रवाल, अमित सिंघल, अंकित बिश्नोई, संदीप गुप्ता, अनुपम गुप्ता आदि मौजूद रहे। विंडसर में एरोग्लाइड डिजाइन है, इसके इंटीरियर्स भव्य और शानदार हैं।