मेरठ 04 नवंबर (प्र)। श्रीनगर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लांसनायक विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर आज सुबह मेरठ पहुंचा तो कैंट विधायक अमित अग्रवाल और लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहीद विवेक देशवाल को नमन करते हुए सबकी आंखें नम हो गईं।
माँ भारती की सेवा एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मुज़फ्फरनगर के गांव शाहजुड़डी का लाल शहीद स्व. विवेक देशवाल जी के पार्थिव शरीर के मेरठ पहुँचने पर पार्थिव शरीर को कंधा देकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा शोकाकुल परिजनों से भेंटकर विनम्र संवेदनाएं व्यक्त की। देश शहीद विवेक देशवाल जी के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।
संतरपाल देशवाल के पुत्र विवेक देशवाल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वह पिछले तीन वर्षों से जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी 28 एएडी में लांसनायक थे। उनकी तैनाती श्रीनगर में थी। शनिवार देर रात उनकी टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें आंतकवादियों से लोहा लेते हुए विवेक शहीद हो गए। रविवार शाम उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। सोमवार सुबह दिल्ली से मुजफ्फरनगर शाहजुड़डी ले गया। जवान के परिवार में पिता के अलावा पत्नी, पांच वर्षीय बेटा व साढ़े तीन वर्षीय बेटी है। गांव में शोक है। शहीद के घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा है।