Thursday, November 21

तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के स्थापना समारोह पर ब्राडकास्ट कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय, गजेन्द्र सिंह धामा, यशपाल सिंह, डा. संजय गुप्ता, रवि कुमार बिश्नोई, नरेन्द्र मलिक आदि का हुआ स्वागत सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 नवंबर (प्र)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध पुस्तकालय व वाचनालय में सुमार टाउन हाल स्थित तिलक पुस्तकालय व वाचनालय का 138वां स्थापना समारोह धूमधाम से धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार मां सरस्वती जी व तिलक जी तथा पुस्तकालय के संस्थापक श्री काली पद बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि देते हुए वक्ताओं ने अपने सारगर्भित संबोधन में पुस्तकालय की प्रगति के लिए कई संकल्प दोहराये।

शाम 4 बजे से पुस्तकालय के अध्यक्ष अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे आज के मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह धामा की अध्यक्षता एवं सचिव चौधरी यशपाल सिंह के सफल संचालन में लगभग एक घंटा चले स्थापना समारोह में सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से पुस्तकालय के सफल संचालन व इसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए किये गये प्रयासों हेतु गजेन्द्र सिंह धामा और चौधरी यशपाल सिंह को शाफा और दुपट्टा ओढ़ाकर व तुलसी जी का पौधा भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य स्वंत्रत पत्रकार डा. संजय गुप्ता को भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना का राष्ट्रीय महामंत्री एवं संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई को मेरठ कालेज की प्रबंधन समिति का सदस्य बनने तथा सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए नरेन्द्र मलिक एडवोकेट डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस के साथ ही पुस्तकालय के सहयोगी प्रमोद व अभय सिंह को भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल सदन के सचिव हर्ष वर्धन राजवंशी एडवोकेट वरिष्ठ युवा भाजपा नेता अंकित चौधरी शिक्षाविद् डा. कमेन्दर सिंह अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता डा. एसपी मित्तल आदि ने भी इस अवसर पर पुस्तकालय की प्रगति और उन्नति के लिए अपने सुझाव दिये।

स्थापना समारोह में देवी सिंह एडवोकेट एसएमए की जिला ईकाई के महामंत्री शक्ति राज सिंह एडवोकेट, नवीन जैन, अरूण गुप्ता, अजय सोम, दीप जैन, नरेन्द्र जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे और आवगमन के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया गया। अंत में अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा ने वाचनालय के लिए फर्नीचर तथा टूटी फूटी अलमारियों व यहां मौजूद किताबों के सुधार की बात कहीं। तथा यह भी तय हुआ कि शीघ्र ही इसके प्रचार प्रसार के लिए एक ब्रोडकास्ट कार्यक्रम शुरू किया जाए। अध्यक्ष और सचिव ने नगर आयुक्त सौरव गंगवार साहब का आभार व्यक्त किया कि वो पुस्तकालय व इसकी प्रगति के लिए दिये जाने वाले सुझावों पर काम करने हेतु तैयार है। अंत में प्रमोद कुमार और अभय सिंह के द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। अंत में पुस्तकालय के स्थापना समारोह पर पूर्व मेजर जर्नल राजीव एडवर्ड सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई विद्या यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रदीप जैन संस्था के मानद सदस्य एक्टर गिरीश थापर फिल्म अभिनेता कबीर सिंह अशोक मागंलिक ने भी सभी को इस मौके पर सभी सदस्य व पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामना दी।

Share.

About Author

Leave A Reply